किसान की बेटी ने किया कमाल, MP की अंजली ने बिना किसी कोचिंग के IFS परीक्षा में हासिल की 9वीं रैंक

मध्य प्रदेश के राजगढ़ की अंजली सौंधिया ने IFS परीक्षा में अपने पहले प्रयास में देश में 9वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन किया है। अंजली ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के ऑनलाइन पढ़ाई करके हासिल की है।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Rajgarh's Anjali secured 9th ranks in IFS exam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। झारखंड के राँची की रहने वाली कनिका अनभ ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है।अनिल कुमार खंडेलवाल ने दूसरा और अनुभव सिंह ने तीसरी रैंक प्राप्त की है।

मध्य प्रदेश से सात लोगों ने IFS परीक्षा में सफलता हासिल की है। राजगढ़ जिले की अंजली सौंधिया ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा में देशभर में 9वीं रैंक प्राप्त कर सबको गर्व महसूस कराया है।राजगढ़ के ब्यावरा के चंदरपुरा गांव की रहने वाली अंजली का जीवन संघर्ष से भरा रहा। उनके पिता सुरेश सौंधिया एक किसान थे। कुछ वर्षों पहले लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। पिता की मृत्यु के बाद भी अंजली ने हार नहीं मानी और कठिन परिस्थितियों को अपनी ताकत बनाकर  पढ़ाई जारी रखी।

तैयारी का सफर

ब्यावरा के आरके एकेडमी विद्यालय से  अंजलि ने 12वीं कक्षा तक पूरी पढ़ाई की। 12वीं के बाद बीएससी की डिग्री अंजलि ने इंदौर के जैन दिवाकर कॉलेज से हासिल की। उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया। पूरी तैयारी ऑनलाइन पढ़ाई से घर बैठकर ही की। उनकी उसी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का फल है उनकी यह शानदार सफलता। उन्होंने अपने परिवार का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया।

हर किसी को है गर्व

अंजली की मां ने कहा वो बेटी की सफलता को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थीं। उन्होंने हमेशा अंजली की पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया। पूरे परिवार ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ अंजली की सफलता का जश्न मनाया। स्कूल संचालिका भावना दुबे ने अंजली की सफलता पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उनकी सफलता से  स्कूल ही नहीं बल्कि पूरा जिला और प्रदेश गर्व महसूस कर रहा है। अंजली ने जिस मेहनत और संकल्प से यह सफलता प्राप्त की है, उसने साबित कर दिया कि छोटे गांव से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

UPSC Recruitment : यूपीएससी में नौकरी करने का मौका, जानें सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस

प्रेरणा स्रोत बनी अंजली

अंजली की सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है कि अगर मेहनत, सही मार्गदर्शन और दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने मिठाई बांटकर इस खुशी का जश्न मनाया। अंजली अब भारतीय वन सेवा (IFS) के माध्यम से देश की सेवा करेंगी और अपने क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा करेंगी।

ऑनलाइन पढ़ाई राजगढ़ यूपीएससी IFS मध्य प्रदेश MP News