राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह गुरुवार शाम 16 मई को पंचतत्व में विलीन हो गई। इससे पहले सुबह उनके शव को दिल्ली से लाया गया। जय विलास पैलेस में उनकी देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया ( Rajmata Madhavi Raje Scindia ) का नई दिल्ली के AIIMS में बुधवार यानी 15 मई को निधन हो गया था । आज 16 मई को सुबह 11 बजे पार्थिव देह ग्वालियर लाई गई।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दी श्रद्धांजलि
पार्थिव देह के पास बेटा ज्योतिरादित्य, बहू प्रियदर्शनी और बेटी चित्रांगदा
पर्दों की आड़ में ट्रेन से उतारकर महल तक ले गए थे माधवी को
-
May 16, 2024 13:14 ISTराजमाता के अंतिम दर्शन के लिए देशभर से जुट रहे लोग
-
May 16, 2024 12:58 ISTमाधवी राजे सिंधिया की अंत्येष्टि को लेकर सारी तैयारियां पूरी
ग्वालियर में सिंधिया राज परिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अंत्येष्टि आज शाम छत्री परिसर में रखी जाएगी। अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जय विलास पैलेस में में पार्थव शरीर के दर्शन के लिए करीब 20हजार लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था। यहां 50 वीवीआइपी और 200 वीआईपी के बैठने की भी व्यवस्था है।
-
May 16, 2024 12:55 IST
मां के निधन को लेकर मिले संदेशों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का भावुक पोस्ट।
— TheSootr (@TheSootr) May 16, 2024
.
.
.#MadhaviRajeScindia #JyotiradityaScindia #news #TheSootr pic.twitter.com/B8O9kj1pnG -
May 16, 2024 12:22 ISTरानी महल लाया गया पार्थिव शरीर
पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की पत्नी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का बुधवार को निधन हो गया। वे 70 वर्ष की थीं। उनकी पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट लाई गई। यहां एम्बुलेंस से रानी महल ले जाया गया। पार्थिव देह दोपहर तीन बजे तक रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखी गया। शाम 5 बजे सिंधिया छत्री पर उनका राजसी परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह पहुंची ग्वालियर, लोगों ने किए अंतिम दर्शन।
— TheSootr (@TheSootr) May 16, 2024
.
.
.#MadhaviRajeScindia #JyotiradityaScindia #Rajmata #gwalior #MadhyaPradesh #news #TheSootr pic.twitter.com/BHYb3cesr5 -
May 16, 2024 12:08 ISTराजमाता का पार्थिव शरीर रानी महल के लिए रवाना
राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह वालियर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि 3 बजे तक रानी महल में दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद सिंधिया छत्री में राजमाता का अंतिम संस्कार होगा। माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को एंबुलेश के लिए जरिए रानी महल के लिए रवाना किया गया है।
-
May 16, 2024 10:44 ISTमाधवराव के नजदीक होगा अंतिम संस्कार
खबर है कि दोपहर 3 बजे माधवी राजे की अंतिम यात्रा शुरू होगी। इसके बाद उन्हें सिंधिया परिवार के छत्री परिसर लाया जाएगा। जहां उनका हिन्दू रीति रिवाज और मराठा पद्धति से अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि इस छत्री में माधवराव सिंधिया और उनकी मां विजया राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है। सिंधिया परिवार की यह छत्री जयविलास पैलेस से महज एक किलोमीटर दूर शाही दशहरा मैदान से ठीक पहले स्थित है। -
May 16, 2024 10:42 ISTराजमाता का पार्थिव शरीर कुछ देर में पहुंचेगा ग्वालियर
जयविलास पैलेस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, माधवी राजे का पार्थिव शरीर एक विशेष विमान से सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना हो चुका है। इस विमान में राजमाता के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनका परिवार (Scindia Family) मौजूद है। ये विमान 11 बजे के करीब ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। यहां से राजमाता का का पार्थिव शरीर ग्वालियर (Gwalior) के जयविलास पैलेस (Jai Vilas Palace) स्थित रानी महल लाया जाएगा। दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार होगा।