/sootr/media/media_files/2025/06/16/qbur0QEgcbtDeRGmtWzM.jpg)
आज, 16 जून 2025, मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में बीजेपी विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा। इस कार्यक्रम का समापन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) करेंगे, जो इस दौरान विधायकों और सांसदों को जरूरी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसके साथ ही, सीएम डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) भी राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इसमें विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी शामिल है।
सीएम डॉ. मोहन यादव का आज का दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) का आज का कार्यक्रम अत्यंत व्यस्त रहेगा। वे आज नर्मदापुरम, रायसेन और जबलपुर जिलों का दौरा करेंगे। इसमें कई विकास कार्यों का शुभारंभ और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में खुलेगा मुख्यमंत्री का पिटारा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना के तहत राशि वितरण करेंगे। इस दौरान 56 लाख 68 हजार लाभार्थियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 341 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके अलावा, 27 लाख से अधिक महिलाओं को सिलेंडर रिफिलिंग योजना के तहत 39.4 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। संबल योजना के तहत 6821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि वितरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम:
9:30 से 12:00 बजे: डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम के पचमढ़ी के प्रमुख कार्यक्रम में जाएंगे। इसमें वे स्थानिक कार्यों का अवलोकन करेंगे।
12:10 बजे: सीएम डॉ. यादव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पचमढ़ी में स्वागत करेंगे।
12:10 से 2:20 बजे: सीएम रक्षा मंत्री के साथ पचमढ़ी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
2:10 से 2:40 बजे: हेलिपेड पंचमढ़ी से उदयपुरा रायसेन जाएंगे। यहां वो स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यो सहित अन्य कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन का कार्य करेंगे।
4:00 से 4:35 बजे:जबलपुर के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में लाडली बहनों को सौगात देंगे। वहीं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन करेंगे।
7:00 बजे: मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे, जिसके साथ उनके आज के व्यस्त कार्यक्रम का समापन होगा।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
एमपी के सीएम मोहन यादव | CM Mohan Yadav | madhya pradesh cm mohan yadav | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us