/sootr/media/media_files/xf7Yok2hC8r7V0l8q64u.jpg)
20 अगस्त मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद निजी स्कूल संचालकों को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दिए जाने के आदेश दिए हैं । इस पूरी कार्रवाई पर सरकार पर निशाना साधते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है।
विवेक तन्खा ने सोशल अकाउंट एक्स पर किया यह ट्वीट
क्राइस्ट चर्च बॉयज़ स्कूल जबलपुर की महिला प्रिंसिपल और राज्य पुलिस द्वारा कैद किए गए अन्य सभी लोगों को हस्तक्षेप करने और जमानत आदेश देने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद। न्यायपालिका भारत के लोगों की आखिरी उम्मीद है, आशा है कि राज्य द्वारा टारगेट किया यह witch hunt जल्द ही समाप्त होगा।
Thank you Hon Supreme Court for intervening and granting bail orders to the lady principal of Christ Church Boys School Jabalpur & all others incarcerated by the state police. Judiciary is the last hope of ppl of India :: Hope this targeted witch hunt by state ends soon.
— Vivek Tankha (@VTankha) August 20, 2024
इस ट्वीट के साथ ही एक ओर तो विवेक तन्खा ने न्यायपालिका को धन्यवाद देते हुए उसे भारत के लोगों की आखिरी उम्मीद बताया तो वहीं दूसरी ओर इस पूरी कार्यवाही को सरकार के द्वारा टारगेट किया गया विच हंट भी कहा है। आपको बता दे विच हंट शब्द का वैसे शाब्दिक अर्थ तो डायन की खोज या उसे मारना होता है पर पर आम बोलचाल में इस्तेमाल किए गए शब्द का अर्थ संदिग्ध अपराधियों की खोज भी होता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक