/sootr/media/media_files/YLiIyyy3Mj3BbkVS8Ngx.jpg)
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने आज मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ ली ( Ramniwas Rawat Cabinet Minister Oath )। मोहन यादव सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार में रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान रामनिवास रावत ने दो बार मंत्री पद की शपथ लेनी पड़ी। इस तरह उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
लेनी थी कैबिनेट, ले ली राज्य मंत्री की शपथ
6 बार के विधायक रामनिवास रावत को आज मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेनी थी, लेकिन शपथ पढ़ते समय उनसे गलती हो गई। रावत ने सुबह 09:05 बजे कैबिनेट मंत्री की जगह मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री पद की शपथ ले ली।
इसके बाद उन्होंने 09:20 बजे फिर से राज्यपाल मंगू भाई पटेल के सामने शपथ ली। इस शपथ में उन्होंने बतौर कैबिनेट मंत्री पद और गोपनियता की शपथ ली।
सुबह 09:05 बजे पहली बार शपथ
सुबह 09:20 बजे दूसरी बार शपथ
सीएम ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 09:20 बजे रामनिवास रावत की दूसरी शपथ की तस्वीरें साझा की है। इसी के साथ उन्होंने रावत को कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामनाएं दी। सीएम खुद इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद थे।
सीएम मोहन यादव का एक्स पर पोस्ट-
आज राजभवन में महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार हेतु आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सहभागिता की।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 8, 2024
महामहिम राज्यपाल जी ने श्री रामनिवास रावत जी को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मैं उन्हें हार्दिक बधाई एवं… pic.twitter.com/gHUpy119na