कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने आज मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ ली ( Ramniwas Rawat Cabinet Minister Oath )। मोहन यादव सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार में रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान रामनिवास रावत ने दो बार मंत्री पद की शपथ लेनी पड़ी। इस तरह उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
लेनी थी कैबिनेट, ले ली राज्य मंत्री की शपथ
6 बार के विधायक रामनिवास रावत को आज मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेनी थी, लेकिन शपथ पढ़ते समय उनसे गलती हो गई। रावत ने सुबह 09:05 बजे कैबिनेट मंत्री की जगह मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री पद की शपथ ले ली।
इसके बाद उन्होंने 09:20 बजे फिर से राज्यपाल मंगू भाई पटेल के सामने शपथ ली। इस शपथ में उन्होंने बतौर कैबिनेट मंत्री पद और गोपनियता की शपथ ली।
सुबह 09:05 बजे पहली बार शपथ
सुबह 09:20 बजे दूसरी बार शपथ
सीएम ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 09:20 बजे रामनिवास रावत की दूसरी शपथ की तस्वीरें साझा की है। इसी के साथ उन्होंने रावत को कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामनाएं दी। सीएम खुद इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद थे।
सीएम मोहन यादव का एक्स पर पोस्ट-
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक