/sootr/media/media_files/2024/12/19/TP9wnI9Sv22BaO7n0Txk.jpg)
BHOPAL. रेल यात्रियों के जरूरी खबर है। रेलवे ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाली मुख्य वीकली स्पेशल ट्रेन को कैंसिल करने का फैसला लिया है। रेल प्रशासन ने 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को 6-6 ट्रिप कैंसिल किया है। यह वीकली ट्रेन 23 फरवरी तक रद्द रहेगी। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अनुसार वीकली स्पेशल ट्रेन को अपरिहार्य कारणों से कैंसिल किया गया है।
फिर बढ़ी यात्रियों की परेशानी
रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 06-06 ट्रिप निरस्त करने का फैसला लिया है। ट्रेन कैंसिल होने के कारण पता नहीं चल सके हैं। अब इस वीकली एक्सप्रेस के कैंसिल होने से अगरतला के रूट के यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। जानें कब से कब तक यह साप्ताहिक एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
ट्रेन को 6 ट्रिप किया कैंसिल
- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक 6 ट्रिप कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 23 फरवरी 2025 तक 6 ट्रिप कैंसिल रहेगी।
इन स्टेशनों पर हॉल्ट लेती है स्पेशल ट्रेन
यह साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया गौहाटी, चापरमुख, न्यूहाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मानगर, कुमार घाट, अंबासा और टेलियामुरा स्टेशन पर हॉल्ट।
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के बाद अपनी यात्रा शुरू करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक