रानी कमलापति - सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू , देखें शेड्यूल

अतिरिक्त ट्रैफिक को क्लीयर करने शुरू की गई वीकली स्पेशल ट्रेन। नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर व सतना स्टेशन पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज रहेंगे।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Rani Kamlapati Saharsa weekly special train started see train schedule द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rani Kamlapati - Saharsa weekly special train started 

भोपाल. गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। रेल प्रशासन की ओर से इस अतिरिक्त ट्रैफिक को क्लीयर करने रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सोमवार से शुरू की गई है। गाड़ी संख्या 01663 व 01664 रानी कमलापति - सहरसा - रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर व सतना स्टेशन पर हाल्ट लेकर रवाना होगी। पमरे मुख्यालय के अनुसार रानी कमलापति - सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रानी कमलापति स्टेशन से 4.30 बजे प्रस्थान कर 5.40 बजे नर्मदापुरम, 6.15 बजे इटारसी, 7.20 बजे पिपरिया, 7.50 बजे गाडरवारा, 8.50 नरसिंहपुर, 10 बजे जबलपुर, 11.30 बजे कटनी अगले दिन रात 12.20 बजे मैहर, 12.50 बजे सतना और मंगलवार की दाेपहर 3.15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन सहरसा स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 6.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 11.30 बजे सतना, 11.58 बजे मैहर, 12.45 बजे कटनी, 2.25 बजे जबलपुर, 3.33 बजे नरसिंहपुर, 4 बजे गाडरवारा, 4.38 बजे पिपरिया, 6.35 बजे इटारसी, 7.20 बजे नर्मदापुरम और बुधवार को 9.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Rani Kamlapati - Saharsa weekly special train साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन