रतलाम : एक शख्स की मौत ने खोली सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के कमीशन बाजी की पोल, जानें क्या है पूरा मामला

रतलाम में प्राइवेट गीता देवी अस्पताल और सरकारी अस्पताल के बीच मरीजों की सौदेबाजी का मामला सामने आया है। सौदेबाजी का खुलासा एक शख्स की मौत के बाद हुआ है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-07T225746.195
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन@Ratlam. रतलाम के प्राइवेट अस्पताल गीता देवी (  Private Geeta Devi Hospital ) और सरकारी अस्पताल के बीच मरीजों की सौदेबाजी और कमीशनखोरी का खेल चल रहा है। सौदेबाजी का खुलासा शंभू की मौत के बाद हुआ। दरअसल मरीज शंभू के पेट में दर्द था। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को बताया कि अस्पताल में मशीनों की कमी है इनका इलाज जीडी अस्पताल (गीता देवी अस्पताल )  में करना पड़ेगा।  कुछ ही देर बाद डॉक्टर ने फिर कहा आप जीडी अस्पताल ले जाए, मैं भी वह ड्यूटी पर आता हूं। इनका ध्यान वहां मैं रख लूंगा। परिजन से एडवांस में 20 हजार रुपए सरकारी अस्पताल में ही जमा करवा लिए। फिर जीडी अस्पताल में ले जाने पर अस्पताल के स्टाफ ने पैसों की मांग बढ़ाते रहे। करीब 2 लाख 80 हजार रुपए तक जमा करवा लिए । इसके बाद परिजनों को मरीज की गंभीर स्थिति के बारे में भी नहीं बताया। 

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

डॉक्टर्स करते रहे पैसे की मांग

मरीज के परिजनों के मुताबिक दो लाख 80 हजार रुपए लेने के बाद फिर से 45 हजार रुपए की मांग की गई। किसी तरह पैसे का इंतजाम कर गांव से जीडी अस्पताल पहुंचे, तो पता लगा की मरीज को जिला अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद जैसे ही सरकारी अस्पताल पहुंचे तब पता चला कि शंभू की मौत हो गई है। 

STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-07T230843.054

पेट में दर्द था 

मृतक शंभू के भांजे अनिल ने बताया कि मामा शंभू राम देवरा यात्रा पर गए थे। वह से लौटने पर उनके पेट में दर्द था बुखार भी होती थी। इसलिए उन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया था। मामा को देख रहे शासकीय डॉक्टर सक्षम ने अपनी राय देते हुए कहा कि शंभू का ऑपरेशन करना पड़ेगा। भांजे अनिल ने बताया की पैसों का इंतजाम जमीन को गिरवी रखकर और पड़ोसियों से उधर लेकर आए थे। अनिल ने बताया की उसके मामा की मौत के जिम्मेदार शासकीय अस्पताल के डॉक्टर और जीडी अस्पताल है।  

कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

 घटना के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा ने, कलेक्टर से लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

मृतक शंभू गीता देवी प्राइवेट अस्पताल प्राइवेट अस्पताल गीता देवी रतलाम जिला अस्पताल जीडी अस्पताल सरकारी-प्राइवेट अस्पताल मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी