आमीन हुसैन @ रतलाम
Ratlam Malwa Oxygen Plant Accident : मध्य प्रदेश के रतलाम में मालवा ऑक्सीजन प्लांट ( Ratlam Malwa Oxygen Plant ) में बड़ा हादसा हो गया है। प्लांट में शुक्रवार सुबह केमिकल ब्लाट हुआ है। इस हादसे में चार कर्मचारियों की झुलसने की खबर सामने आ रही है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी कर्मचारियों को जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है।
केमिकल ब्लास्ट से हुआ हादसा
हादसा शुक्रवार 30 अगस्त की सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हुआ है। रतलाम के ओद्योगिक क्षेत्र के मालवा ऑक्सीजन प्लांट के प्रोडक्शन यूनिट मे चार कर्मचारी इंटरमीडिएट केमिकल का काम कर रहे थे, तभी अचानक केमिकल मे ब्लास्ट हो गया। वहां काम कर रहे चारों कर्मचारी इसकी चपेट मे आ गए।
केमिकल लगने से चारों कर्मचारी बुरी तरह से झूलस गए थे। ऐसे में चारों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
मटेरियल चार्ज के दौरान हुआ हादसा
मालवा ऑक्सीजन के प्रोडक्शन इंचार्ज प्रहलाद पुरोहित ने बताया कि यह हादसा मटेरियल चार्ज के दौरान ( Material Charge During Accident ) हुआ है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घायल कर्मचारियों के ब्यान दर्ज किए और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल से इंदौर भेजे गए कर्मचारी
हादसे में 30 वर्षीय मुकेश, 40 वर्षीय सुपडु, 50 वर्षीय कालूराम और 35 वर्षीय सचिन शामिल है। घायलों को रतलाम जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक