/sootr/media/media_files/2026/01/16/ratlam-police-seize-6kg-drugs-weapons-2026-01-16-12-22-35.jpg)
रतलाम @ आमीन हुसैन
News In Short
छापेमारी: रतलाम के चिकलाना में पुलिस ने MD ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मारा, 10 किलो 900 ग्राम ड्रग्स और 3 करोड़ का केमिकल जब्त किया।
फैक्ट्री मालिक: दिलावर खान पठान, जो सांसद चंद्रशेखर का करीबी और आजाद समाज पार्टी से जुड़ा है, फैक्ट्री चला रहा था।
सामान की बरामदगी: पुलिस ने 12 बोर बंदूक, 91 कारतूस, दो जिंदा मोर और चंदन की लकड़ियां भी बरामद कीं।
हिरासत में आरोपी: 12 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया गया। 5 थानों के 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी ऑपरेशन में शामिल थे।
माल की कीमत: जब्त सामान की कुल कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
सांसद चंद्रशेखर का करीबी फैक्ट्री मालिक!
Ratlam News:यह फैक्ट्री दिलावर खान पठान के घर में चल रही थी, जो चिकलाना का रहने वाला है। दिलावर आजाद समाज पार्टी से जुड़ा हुआ हैं और यूपी के नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का करीबी भी बताया जाता है।
2023 में दिलावर ने जावरा सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। उसे आजाद समाज पार्टी का प्रदेश पदाधिकारी भी कहा जा रहा है।
/sootr/media/post_attachments/23a0027a-ee6.png)
/sootr/media/post_attachments/9c5aa31d-55b.png)
छापे के दौरान और क्या-क्या मिला
छापे के दौरान पुलिस ने 12 बोर की बंदूकें और 91 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस को दो जिंदा मोर और चंदन के दो पेड़ों की लकड़ियां भी मिलीं।
वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। उनके अधिकारी मौके पर पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा करीब 3 करोड़ रुपए कीमत का केमिकल और ड्रग्स (एमडी ड्रग्स जब्ती) बनाने का कच्चा माल भी जब्त किया गया है।
12 से ज्यादा आरोपी को हिरासत में
पुलिस ने अब तक 12 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस पूरे ऑपरेशन में रतलाम के 5 थानों के 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे, और दो एडिशनल एसपी भी मौके पर थे। कुल मिलाकर जब्त किए गए माल की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
रतलाम एसपी अमित कुमार भोपाल से इस पूरी कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे, और पुलिस की विशेष टीम पिछले तीन दिनों से फैक्ट्री के आसपास छानबीन कर रही थी।
पहला ऐसा मामला
बताया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश का पहला ऐसा मामला है, जहां राज्य पुलिस ने MD ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। इससे पहले इस तरह की कार्रवाई एनसीबी (NCB) या दूसरी केंद्रीय एजेंसियां ही करती रही हैं।
खबर अपडेट हो रही है...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us