New Update
/sootr/media/media_files/2025/07/07/ratlam-2025-07-07-14-05-59.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आमीन हुसैन@रतलाम
रतलाम के सैलाना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में कुछ युवक आग वाले गैस स्प्रे से आग का गुबार छोड़ते देखे जा रहे हैं। आग की लपटें जिस बैनर की ओर गईं, उस पर हिंदू राष्ट्र बड़े अक्षरों में लिखा था। लपटों से बैनर का कुछ हिस्सा जल गया।
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए मार्केट बंद रखा और धरना दिया। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है, साथ ही मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण भी किया।
यह घटना रविवार देर रात मस्जिद चौराहे की बताई जा रही है। हालांकि वीडियो सोमवार सुबह वायरल हुआ। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि युवक आग का गुबार उड़ा रहा है। आग की लपटें बैनर की तरफ जाती हैं, जिससे बैनर का नीचे का हिस्सा जल गया। वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
सर्व हिंदू समाज और अन्य धार्मिक संगठनों ने इसे जानबूझकर किया गया कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि यह भगवा ध्वज का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना के विरोध में सोमवार को बाजार बंद रहा और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे।
हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया कि वहां मौजूद किसी ने भी उस युवक को नहीं रोका। संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ NSA (National Security Act) के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मस्जिद चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। SDOP सैलाना नीलम बघेल, रतलाम ग्रामीण SDOP किशोर पाटनवाला और थाना प्रभारी सुरेश गडरिया मौके पर मौजूद हैं।
घटना से आक्रोशित लोगों ने मस्जिद चौराहे पर ही धरना दे दिया। विरोध स्वरूप वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे और सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों से बात की और आपस में शांति बरतने की अपील की, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
MP News | सैलाना न्यूज | मोहर्रम जुलूस | हिन्दू राष्ट्र ratlam police