रीजनल इंवेस्टर्स समिट में सीएम मोहन बोले- खुलेगा MPIDC का कार्यालय

नर्मदापुरम में 31 हजार 800 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। जिससे प्रदेश में हजारों रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि नर्मदापुरम में MPIDC का कार्यालय खुलेगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
regional investors summit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Madhya Pradesh के नर्मदापुरम (Narmadapuram ) में आयोजित 6वें "Regional Industry Conclave" में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इस सम्मेलन में 31 हजार 800 करोड़ रुपए का निवेश आया। जिससे प्रदेश में हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम में MPIDC का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने और 82 औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के साथ राज्य के छोटे उद्योगों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की।

नर्मदापुरम में 31,800 करोड़ रुपये का निवेश

नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंवेस्टर्स समिट में भारी निवेश का ऐलान, जो प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

हमारी निवेश पॉलिसी बहुत फायदेमंद : सीएम

मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव में मौजूद उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने ये विश्वसनीयता बनाई है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं, मध्य प्रदेश में हम भूमि, पानी, बिजली में प्रोत्साहन दे रहे हैं श्रमिकों में प्रोत्साहन दे रहे हैं, हमारी निवेश पॉलिसी के आधार पर आपको लाभ मिले।

औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से 82 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, जिससे 5,700 रोजगार अवसर सृजित होंगे। 1200 से अधिक एमएसएमई इकाइयों को 367 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर मुख्यमंत्री ने छोटे उद्योगों के लिए मजबूत प्रोत्साहन दिया। मुख्यमंत्री ने राज्य की औद्योगिक नीतियों को सराहा, जो निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं और प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ा रहे हैं। 

सीएम ने की PM Modi के नेतृत्व की तारीफ  

सीएम मोहन यादव ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में देश का जो माहौल दुनियां में बदला है वो दिखाई देता है, 2014 के बाद भारत का जो परिद्रश्य बदला है उसमें दुनिया में ये विश्वास बना है कि कोई और देश की प्रगति हो न हो भारत दुनिया के सामने आदर्श रूप में अपनी पहचान बनाकर आगे बढ़ रहा है जहाँ निवेशक आ रहे हैं जीडीपी कहाँ जा रही है ये बदलते दौर का भारत है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव सीएम मोहन यादव एमपी हिंदी न्यूज नर्मदापुरम न्यूज