मैं डी कंपनी से संबंध रखता हूं, ऐसा बोलने वाला भूमाफिया रहमत पटेल गिरफ्तार, वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस
भूमाफिया रहमत पटेल को प्रधानमंत्री पर अपशब्द बोलने और डी कंपनी से जुड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसका एक वायरल वीडियो हिंदू संगठनों द्वारा जारी किया गया था। आरोप है कि पटेल ने जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किए हैं।
INDORE. प्रधानमंत्री पद के लिए अपशब्द बोलने वाला और खुद को डी कंपनी से जुड़ा बताने वाला भूमाफिया रहमत पटेल गिरफ्तार हो गया है। पटेल से जुड़ा हुआ एक वीडियो शनिवार को ही वायरल हुआ।
हिंदू संगठनों ने इसकी पोल खोलते हुए वीडियो जारी किया। इसके बाद इंदौर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और पटेल को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि इसने जमीन पर कब्जे कर दुकान व अन्य निर्माण किए हैं, जिला प्रशासन ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है।
वीडियो में रहमत पटेल ने क्या कहा?
दो मिनट 12 सेकंड के इस वीडियो में पटेल खुद के कसीदे पढ़ रहा है और पीएम के नाम पर अपशब्द बोल रहा है। खुद को डी कंपनी से जुड़ा हुआ बता रहा है। खजराना और लसूड़िया पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद उसने कबूला कि उम्रदराज होकर गुस्से में आकर मानसिक संतुलन खोने से यह बोल गया, "भविष्य में गलती नहीं होगी" बोलकर मांगी माफी।
4 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला
रहमत पटेल की गिरफ्तारी: प्रधानमंत्री पद पर अपशब्द बोलने और खुद को डी कंपनी से जुड़ा बताने वाले भूमाफिया रहमत पटेल को गिरफ्तार किया गया है। पटेल का एक विवादास्पद वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की।
वीडियो में अपशब्द और डी कंपनी से जुड़ने का दावा: वीडियो में रहमत पटेल प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए खुद को डी कंपनी से जुड़ा हुआ बता रहा था। बाद में उसने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी और इसे मानसिक संतुलन खोने का परिणाम बताया।
पुलिस कमिशनर द्वारा कार्रवाई के आदेश: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिशनर संतोष सिंह ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद खजराना और लसूडिया पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया।
जांच और मामला दर्ज: लसूडिया थाना में आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। रहमत पटेल की जमीन पर कब्जे और अवैध निर्माण के आरोप भी लगाए गए हैं।
वीडियो आते ही पुलिस कमिशनर ने दिए आदेश
वीडियो के सामने आते ही पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने एडिशनल सीपी अमित सिंह और डीसीपी को कार्रवाई के आदेश दिए। इसके चलते जोन 02 के एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी कुंदन मंडलोई के द्वारा थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव के साथ टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की आरोपी की पहचान खजराना में निवासी रहमत पटेल के रूप में की गई। वीडियो में घटना लसूड़िया क्षेत्र के पिपलियाकुमार में तुलसी नगर स्थित अपनी जमीन की थी। लसूडिया थाना में दिनांक 2/7/25 को अपराध क्रमांक 792/25 धारा 296, 353(2), 256(2) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। MP News