कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी व सहायक जेल अधीक्षक पद की परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने फार्म भरे थे और 5.61 लाख उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी। इसके बाद फिजिकल हुआ। तभी से रिजल्ट का इंतजार था। द सूत्र ने दो अक्टूबर को बताया था कि रिजल्ट इसी माह देने की तैयारी है। लेकिन रिजल्ट नहीं आने से उम्मीदवार बेचैन हैं, रिजल्ट को लेकर द सूत्र ताजा अपडेट बता रहा है।
रिजल्ट इस दिन तक देने की तैयारी
इस परीक्षा के लिए 7757 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट दिया था। एक अक्टूबर को संबंधित विभागों ने फिजिकल टेस्ट के रिजल्ट ईएसबी को भेज दिए थे। इसके बाद रिजल्ट की तैयारी हो चुकी है। ईएसबी के अंदर लगातार रिजल्ट जारी करने को लेकर बैठकें हो रही हैं। कोशिश की जा रही है कि यह रिजल्ट 30 अक्टूबर तक यानी इस माह के अंत में जारी कर दिया जाए। ईएसबी के उच्च अधिकारियों ने द सूत्र को इसकी पुष्टि की है। यदि कोई समस्या ऐनवक्त पर आती है तभी इसमें कुछ दिन की देरी होगी नहीं तो यह रिजल्ट 30 अक्टूबर तक जारी किया जाएगा।
ESB की लापरवाही का खामियाजा चुका रहे हजारों अभ्यर्थी
इतने पदों पर होना है भर्ती
इसमें वन रक्षक के 1772 पद, जेल प्रहरी के 200 पद, क्षेत्र रक्षक के 140 पद और सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद हैं। कुल 2145 पदों पर यह भर्ती होना है।
ESB एक बार फिर नहीं करवा पाया समय पर भर्ती | इंतजार करते रहे युवा
इस परीक्षा में कब क्या हुआ-
- इस परीक्षा के लिए नवंबर 2022 में विज्ञापन आया और जनवरी 2023 से 13 फरवरी तक इसके आवेदन मांगे गए।
- आवेदन कुल 10 लाख से ज्यादा ने भरे
- लिखित परीक्षा का शेड्यूल मई-जून 2023 तक चला। इसमें 5.61 लाख उम्मीदवार शामिल हुए।
- लिखित परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2024 में जारी हुआ।
- इसके बाद जून-जुलाई 2024 में संबंधित विभागों ने फिजिकल टेस्ट लिया, इसके बाद से ही इस परीक्षा के अंतिम रिजल्ट का उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक