ESB जेल प्रहरी, वनरक्षक परीक्षा में टॉपर के 100 में से 101.66 नंबर

कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी व सहायक जेल अधीक्षक पद की परीक्षा देने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए यह खबर अहम है। ईसीबी ने वनरक्षक जेल प्रहरी का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
d
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने लंबे इंतजार के बाद जेल प्रहरी, सहायक जेल अधीक्षक, क्षेत्ररक्षक व वनरक्षक का अंतिम रिजल्ट शुक्रवार शाम को जारी कर दिया है। लेकिन रिजल्ट में टॉपर के नंबर देखकर सभी चौंक गए हैं, क्योंकि उसे सौ फीसदी से भी ज्यादा नंबर मिले हैं। वहीं यह रिजल्ट भी 87-13 फीसदी फार्मूले से ही जारी हुआ है और इसमें 13 फीसदी पद होल्ड पर है।

इतने नंबर मिले हैं टॉपर को

इस परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक राजा भैय्या प्रजापति को मिले हैं, जिन्हें 101.66 अंक मिले हैं। यह अंक उन्हें अधिकतम सौ अंक में से मिले हैं। यह अंक नार्मलाइजेशन के बाद मिले हैं। जानकारों का कहना है कि उम्मीदवार के अंक 97-98 अंक होंगे और उसकी वाली पाली में नार्मलाइजेशन में तीन-चार अंकों का इजाफा हुआ होगा, इसके चलते यह अंक 101.66 हो गए होंगे। कई बार नार्मलाइजेशन में अंक कम भी होते हैं, कुछ बार नंबर माइनस में भी देखे गए हैं। लेकिन इसके बाद भी सौ में से अधिक अंक आना सभी के लिए आश्चर्य का विषय बन गया है।

f

रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए PDF पर क्लिक करें..

JAIL_VAN_2023_MERIT.pdf

इतने पद थे परीक्षा में...

वनरक्षक के 1772 पद
जेल प्रहरी के 200पद
क्षेत्र रक्षक के 140 पद
सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद

10 लाख ने दी थी परीक्षा

इस परीक्षा का नोटिफिकेशन नवंबर 2022 में जारी हुआ था, इसमें दस लाख ने आवेदन भरा था। इसके बाद मई-जून 2023 में लिखित परीक्षा हुई थी जिसमें 5.50 लाख बैठे थे। इसके बाद जून-जुलाई 2024 में इसका फिजिकल हुआ था। तभी से ही अंतिम रिजल्ट का इंतजार था। इसमें द सूत्र ने रिजल्ट को लेकर लगातार अपडेट दी थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Forest guard वनरक्षक MP Forest Guard Result मध्यप्रदेश वनरक्षक रिजल्ट MP ESB mp jail prahari जेल प्रहरी