/sootr/media/media_files/2025/01/04/rtEmHtzsZme1HJgAni6r.jpg)
राजधानी भोपाल में एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन बेचने के लिए दलालों के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी कर दी थी, लेकिन दलालों ने उनका विश्वास तोड़ा और जमीन की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम करा दी। पुलिस ने एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार पति-पत्नी की तलाश जारी है।
दो साल पहले दलालों के संपर्क में आए
जांच अधिकारी शिरोमणि सिंह के अनुसार, बागसेवनियां निवासी एमएस मूर्ति जो सचिव स्तर से रिटायर्ड हुए हैं। उनकी हथाईखेड़ा डेम के पास 22 हजार स्क्वायर फीट जमीन है। वे काफी समय से इस जमीन को बेचना चाहते थे। दो साल पहले दलाल पवन कुमार सिंह और धर्मेंद्र सक्सेना उनके संपर्क में आए और उन्हें जमीन बेचने का प्रस्ताव दिया। दोनों दलालों ने यह सुनिश्चित किया कि जमीन बिकवाने के बाद एमएस मूर्ति को 75 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि बाकी की रकम वे खुद रखेंगे।
बदले में दलालों ने दिए 15 लाख रुपए
सौदे के मुताबिक, 2023 में मूर्ति ने अपनी जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी दलालों को दी। बदले में दलालों ने 15 लाख रुपए दिए और यह स्पष्ट किया कि वे उनके नाम से सौदा कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद धर्मेंद्र सक्सेना ने जमीन की रजिस्ट्री अपनी पत्नी ज्योति के नाम करवा दी।
जमीन की पत्नी के नाम
जब एक साल बाद भी जमीन नहीं बिकी, तो फरवरी 2024 में एमएस मूर्ति ने दलालों को नोटिस भेजा और उन्हें अपने 15 लाख रुपए वापस करने और जमीन वापस करने की मांग की। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो मूर्ति ने जांच शुरू की और यह पता चला कि दलालों ने जमीन को पत्नी के नाम करा लिया था। पुलिस अब इस धोखाधड़ी के मामले में जांच कर रही है और फरार पति-पत्नी की तलाश कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक