स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के जिले के सरकारी अस्पताल में नाबालिग से गैंगरेप, जीतू ने घेरा

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीन आउटसोर्स कर्मचारियों पर आरोप है, CCTV में भी आरोपी दिखाई दिए हैं। पीड़िता के पिता और कांग्रेस ने मंत्री राजेंद्र शुक्ल पर दबाव डालने के आरोप लगाए हैं।

author-image
Rohit Sahu
New Update
rewa hospital gang rape case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार,अस्पताल में ही काम करने वाले तीन आउटसोर्स कर्मचारियों (outsource staff) पर गैंगरेप का आरोप है। बताया जा रहा है कि वारदात को अस्पताल के ईएनटी विभाग और किचन के बीच स्थित गलियारे में अंजाम दिया गया। हालांकि, इस मामले में अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है, न ही पीड़िता खुद सामने आई है। 

SP बोले- सूत्रों से सूचना, पीड़िता तक पहुंचने की कोशिश जारी

रीवा एसपी विवेक सिंह ने कहा कि यह सूचना सूत्रों से प्राप्त हुई है। पुलिस को पीड़िता की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस द्वारा लगातार पीड़िता से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। 

पिता बोले- मेरी बेटी के साथ गलत हुआ

पीड़िता के पिता ने मीडिया को बताया की मेरी बेटी के साथ गलत हुआ है। आरोपी महेंद्र तिवारी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। अगर सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कर सकती, तो उसे मेरे हवाले करें। उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ में थे और अब रीवा लौट रहे हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ के लिए Govindgarh Rest House बुलाया है।

अस्पताल अधीक्षक बोले- मां के साथ आई थी पीड़िता

संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने जानकारी दी कि पीड़िता अपनी मां के साथ अस्पताल आई थी। मां ईएनटी वार्ड में भर्ती थी, और बेटी अटेंडर के तौर पर साथ थी। यहीं से लड़की गायब हुई इसके आरोप ward boy पर लगे हैं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि लड़की की तबीयत बिगड़ गई थी, उसे गायनी वॉर्ड में भर्ती किया गया थी। इलाज के बाद वह कहीं चली गई। CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

CCTV में आरोपी स्ट्रेचर पर लड़की को ले जाते दिखे

एक CCTV सामने आया है जिसमें स्ट्रेचर पर एक लड़की को ले जाया जा रहा है। दावा है कि वही पीड़िता है, और जो लोग स्ट्रेचर लेकर जा रहे हैं, वे ही आरोपी हैं। बाद में वे उसे एक विभाग के सामने छोड़कर भाग गए।

जीतू पटवारी बोले- मंत्री का रिश्तेदार इसलिए मामला दबाया जा रहा

मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। Jitu Patwari ने X पर लिखा कि सरकारी अस्पताल में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की खबर ने एक बार फिर मध्यप्रदेश के जंगलराज की भयावह तस्वीर सामने ला दी है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल के ही 3 कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर के गलियारे में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। रीवा जिला स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का गृह क्षेत्र है। अस्पताल का अधीक्षक उनका भांजा है। आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है।

कलेक्टर बोलीं जांच के बाद कार्रवाई होगी

इस मामले में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का कहना है कि संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन की तरफ से घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच होगी उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें....एमपी में नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप, फिर खिलाया जहर, शव लेकर थाने पहुंचे परिजनों पर लाठीचार्ज

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

संजय गांधी अस्पताल रीवा | राजेंद्र शुक्ला | नाबालिग से गैंगरेप | MP News

संजय गांधी अस्पताल रीवा नाबालिग से गैंगरेप रीवा राजेंद्र शुक्ला जीतू पटवारी MP News
Advertisment