मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पिछले दिनों जिले के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया था, जिसमें उसने पत्नी और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अब इसी मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। रीवा पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी सास और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब पुलिस जांच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जांच के मुताबिक, पति के लाइव आकर अपनी पीड़ा सुनाने से लेकर सुसाइड करने तक का 44 मिनट का घटनाक्रम पत्नी ऑनलाइन देखती रही। हालांकि, पत्नी ने एक बार भी पति को सुसाइड न करने या रोकने की कोशिश नहीं की।
खबरें ये भी हैं कि घटना वाले दिन युवक पत्नी को मनाने के लिए ससुराल भी गया था। हालांकि, ससुराल वालों ने वहां उसकी बेइज्जती और मारपीट की। इसके बाद वह अपने घर लौट आया और फांसी लगा ली।
ये भी खबर पढ़ें... पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग था युवक, इंस्टाग्राम लाइव पर आकर किया सुसाइड
कब का है मामला ?
गौरतलब है कि बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह 16 मार्च को रीवा के मेहरा गांव में 30 वर्षीय युवक शिव प्रकाश तिवारी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर साड़ी को लकड़ी की थूनी (सीलिंग पर लगी लकड़ी की म्यार) से बांधकर फांसी लगा ली थी। इंस्टा लाइव में युवक ने पत्नी प्रिया त्रिपाठी और सास को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। शिव प्रकाश ने कहा था कि दोस्तों, आज मैं लाइव आया हूं, अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें भी लूंगा। आज ही फांसी भी लगाऊंगा। मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उनकी बेटियां हैं। भाइयों, मैं मर भी जाऊं तो उन्हें छोड़ना नहीं।
पत्नी का किसी और के साथ रिलेशन
पुलिस जांच के मुताबिक, शिव प्रकाश की शादी दो साल पहले बैकुंठपुर की प्रिया शर्मा से हुई थी। कुछ महीनों बाद पत्नी छिप-छिपकर किसी और से बात करने लगी, जिससे दोनों में विवाद बढ़ता गया। इसके कुछ ही दिनों बाद शिव प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया और वह बैसाखियों पर आ गया। इसके बाद पत्नी नवजात बच्चे को लेकर मायके चली गई और लौटने से इनकार कर दिया।
ये भी खबर पढ़ें... AI इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा ही आगरा के TCS मैनेजर ने किया सुसाइड, पत्नी से था प्रताड़ित
प्रशासन ने क्या कहा ?
इस पूरे मामले पर एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है। सोशल मीडिया वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। शिव प्रकाश के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट से सबूत इकट्ठा कर रही है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें