गोवा की प्लानिंग हैं तो कर लो पैकिंग!, इस स्टेशन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर सेवाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। अब रेलवे ने रीवा और मडगांव के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जानें स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइमिंग।

author-image
Vikram Jain
New Update
Rewa Madgaon Rewa Weekly Special Train Route and timing
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. अगर आप क्रिसमस और नए साल पर छुट्टियों मनाने के लिए गोवा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। रेल प्रशासन ने एमपी के रीवा और गोवा के मडगांव के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप चलाई जाएगी। इस ट्रेन के चलने से चलने से एमपी के यात्रियों को गोवा जाने के लिए सुविधा मिलेगी।

यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार कर रहा रेलवे

दरअसल, भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर लगातार सेवाओं में विस्तार कर रहा है। यात्रियों की बढ़ती मांग के बाद रेलवे लगातार बदलाव भी कर रहा हैं। रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

दो-दो ट्रिप चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन

अब पश्चिम मध्य रेल ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-मडगांव-रीवा के बीच 02-02 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एमपी के लोग से गोवा घूमने जाने के लिए डायरेक्ट पहुंच सकेंगे। जानें इस वीकली स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइमिंग।

स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइम टेबल

  • गाड़ी संख्या 01703 रीवा-मडगांव स्पेशल ट्रेन 22 दिसंबर और 29 दिसंबर 2024 को रीवा से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन 19:45 बजे इटारसी, 20:40 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 21:25 बजे मडगांव स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01704, मडगांव-रीवा स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर और 30 दिसंबर को मडगांव से रात 22:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन 20:08 बजे हरदा, 21:30 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 08:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन की कोच पोजिशन

रीवा-मडगांव-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में टोटल 24 कोच होंगे, जिनमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।

स्पेशल ट्रेन का स्टापेज

यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे स्टेशन, रेल मदद (139), या ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश भारतीय रेलवे भोपाल रेलवे न्यूज कटनी रेलवे न्यूज जबलपुर रेलवे न्यूज रीवा न्यूज स्पेशल ट्रेन रीवा-मडगांव स्पेशल ट्रेन गोवा के लिए स्पेशल ट्रेन