/sootr/media/media_files/2025/04/16/bEpGJqI9elMn8D8XBr0E.png)
Meruth Blue drum murder
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक अजीब और खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को हाल ही में मेरठ में सामने आए नीले ड्रम मर्डर केस जैसा अंजाम देने की धमकी दी है। धमकी से पति इतना डर गया कि वह सुरक्षा की गुहार लगाने सीधे पुलिस अधीक्षक (Rewa SP) के पास पहुंच गया।
/sootr/media/media_files/2025/04/16/wLEzWW3ROGgqp7SHayo9.jpg)
क्या है मामला?
प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में एक गांव में रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी पत्नी ने मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस को टीवी पर देखने के बाद उसे धमकाना शुरू किया। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी बार-बार उसे धमकाते हुए कहती है- जैसे मेरठ में हुआ, वैसे ही तुमको भी घर में रखे नीले ड्रम में काटकर भर दूंगी। धमकाने के कुछ समय बाद पत्नी अपने मायके चली गई। युवक ने बताया कि पत्नी के परिवार वाले भी उसे समर्थन दे रहे हैं, जिससे वह बेहद परेशान है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं और अब वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर कहा- मेरी पत्नी मुझे मारने की धमकी दे रही है। मैं चाहता हूं कि पुलिस मेरी पत्नी को समझाए और मुझे सुरक्षा मुहैया कराए।
ये भी पढ़ें:
मेरठ मर्डर केस: पत्नी ने पति के टुकड़े कर सीमेंट में चुनवाया, 4 साल पहले की थी लव मैरिज
मामले की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच करेंगे और दंपती को समझाने की कोशिश की जाएगी। लोगों को भी इस तरह की रील्स नहीं देखनी चाहिये।
ये भी पढ़ें:
गर्दन धड़ से अलग, दिल में घोंपा चाकू...सौरभ राजपूत हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कर देगी हैरान
नीला ड्रम मर्डर केस
मेरठ की घटना में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी और शव को टुकड़े-टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट और बालू भरकर छुपा दिया था। मर्चेंट नेवी में काम कर रहे सौरभ राजपूत की हत्या पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की थी।