/sootr/media/media_files/2024/12/05/4OiRshOysUxZx0BFJlpm.jpg)
INDORE. इंदौर में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए अहम पहल पर काम शुरू हो गया है। एरियल रोप वे को लेकर लंबे समय से बातें चल रही है, लेकिन सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर अब इस पर ठोस काम होते दिख रहा है। आईडीए बोर्ड ने गुरूवार को बैठक कर इसके लिए दो रूट तय कर दिएष जिस पर अब सर्वे होगा और फिर रिपोर्ट के बाद फाइनल काम होगा।
यह दो रूट तय किए गए
1-चंदननगर चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड, मालगंज चौराहा, यशवंत रोड, गुरूद्वारा, जवाहर मार्ग चौराहा, सरवटे बस स्टैंड, एमवाय अस्पताल, से शिवाजी वाटिका चौराहा
2-इंदौर रेलवे स्टेशन, मालवा मिल, पाटनीपुरा चौराहा, भमौरी व विजयनगर चारौहा शामिल है।
स्कीम 171 मुक्त करने से पहले यह फैसला
आईडीए द्वारा हाल ही में स्कीम 171 को मुक्त करने का फैसला लिया था और साथ ही प्रारूप प्रकाशन कर 5.84 करोड़ रुपए राशि भरने के लिए सूचना जारी की थी। लेकिन इसके बाद से ही इसमें कई शिकायतें पहुंच गई है। बोर्ड ने तय किया है कि इन शिकायतों को संबंधित विभागों में भेजा जाएगा, जिससे सही निराकरण हो सके।
बीआरटीएस पर फ्लाईओवर पर यह फैसला
वहीं सीएम द्वारा बीआरटीएस कॉरिडोर हटाकर फ्लाईओवर लाने की घोषणा के तहत बोर्ड ने फैसला लिया है कि फिजिबिलीटी सर्वे व टेंडर दस्तावेज तैयारी के लिए परामर्श सेवा के लिए मिले टेंडर में वीके इन्फ्राटेक मैनेजमेंट प्रालि दिल्ली को पात्र पाया गया है।
यह भी लिए गए फैसले
बोर्ड बैठक संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुई, इसमें कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा के साथ सीईओ आरपी अहिरवार के साथ ही अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में यह भी फैसले लिए गए...
1. लता मंगेशकर ऑडीटोरियम का संचालन निजी कंपनी को दिया जाएगा। इसके लिए शर्तें तय हुई
2. खजूरी बाजार में तुलसीदास मंदिर का जीर्णोजद्दार होगा।
3. इंटर स्टेट बस टर्मिनल आईएसबीटी के मेंटनेंस के लिए दो एजेंसी होगी।
SAthesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक