संघ के केंद्रीय पदाधिकारी भैयाजी जोशी का मप्र प्रवास : इंदौर में लेंगे बैठक, युवाओं व प्रोफेशनल्स को जोड़ने पर जोर

संघ अपने 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष मना रहा है। 2 अक्टूबर 2025 (विजयदशमी) से इसकी औपचारिक शुरुआत होगी। इस दौरान गांव-गांव, बस्तियों और शहरों में शाखाओं के विस्तार, हिन्दू सम्मेलनों और पंच परिवर्तन के कार्यक्रमों पर जोर रहेगा।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh197
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के केंद्रीय पदाधिकारी भैयाजी जोशी इन दिनों मध्यप्रदेश के प्रवास पर हैं। बैतूल में बैठक लेने के बाद अब वे इंदौर पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबित आज शाम को वे संघ के संपर्क विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। कुछ दिन पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत अपने एक दिन के प्रवास पर इंदौर आए थे और समाजजनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी। 

शताब्दी वर्ष में शाखाओं के विस्तार पर फोकस

संघ अपने 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष मना रहा है। 2 अक्टूबर 2025 (विजयदशमी) से इसकी औपचारिक शुरुआत होगी। इस दौरान गांव-गांव, बस्तियों और शहरों में शाखाओं के विस्तार, हिन्दू सम्मेलनों और पंच परिवर्तन के कार्यक्रमों पर जोर रहेगा।
भैयाजी जोशी ने बैतूल की बैठक में प्रचारकों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण इलाकों में शाखाओं की संख्या बढ़ाएं और अधिक से अधिक छात्रों, आईटी प्रोफेशनल्स और विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को संघ से जोड़ें।

युवाओं की सुविधा अनुसार शाखाओं का समय

शाखाओं की संख्या बढ़ाने के लिए संघ अब युवाओं की सुविधा के अनुसार सुबह से शाम तक किसी भी समय शाखाएं आयोजित करेगा। इसके लिए अलग-अलग इलाकों में पथ संचलन और सोशल मीडिया संवाद भी किए जा रहे हैं। युवाओं को नगर, मंडल और बस्तियों में अधिक सक्रिय बनाने का टास्क सौंपा गया है।

पंच परिवर्तन और सेवा कार्य

बैठकों में संघ के पंच परिवर्तन अभियान पर विशेष चर्चा हुई। इसमें स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता और कुटुंब प्रबोधन शामिल हैं। इसके साथ ही संघ ने शिक्षा, चिकित्सा, स्वावलंबन और सामाजिक जागरूकता जैसे सेवा कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की।

यह खबर भी पढ़ें...भोपाल में रेव पार्टियों के लिए मंगाई थी 24 करोड़ की ड्रग, रेलवे स्टेशन पर ही पकड़ी गई

मालवा प्रांत की स्थिति

मालवा प्रांत में वर्तमान में 4636 शाखाएं 3046 स्थानों पर संचालित की जा रही हैं। संघ की योजना है कि शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शाखाओं का दायरा और बढ़ाया जाए। रिटायर अधिकारी-कर्मचारियों को भी संगठन से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। संघ का शताब्दी वर्ष में लक्ष्य है कि संगठन की पहुंच हर गांव, हर बस्ती और हर परिवार तक बनाई जाए।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मोहन भागवत इंदौर संघ बैठक भैयाजी जोशी