विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- भोपाल RTO को हटाओ, चिट्ठी लिखकर परिवहन मंत्री से की मांग

विधायक रामेश्वर शर्मा ने एमपी के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखा है कि जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल जितेन्द्र शर्मा को हटाए जाने मांग की।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-12T200839.431
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा और RTO जीतेन्द्र शर्मा के बीच विवाद गहराता जा रहा है। विधायक ने एमपी के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखा है कि जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल जितेन्द्र शर्मा को हटाए जाने मांग की।

उन्होंने लिखा है कि जितेंद्र नियुक्ति दिनांक से आज तक कोई भी कार्य संतोषजनक जनक तरीके से नहीं कर पाए हैं। परिवहन कार्यालय में तानाशाही करने पर इन्हें हटाये जाने एवं अन्य किसी अधिकारी को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया जाए।

नए आरटीओ के खिलाफ एजेंटों ने भी खोल रखा है मोर्चा

राजधानी में स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ( RTO) के हाल ही में अतिरिक्त प्रभारी बनाए गए जितेंद्र शर्मा का काम एजेंटों व कियोस्क संचालकों को पसंद नहीं आ रहा है। चार से पांच दिनों से वाहन स्थानांतरण, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, वाहनों का पंजीयन सहित अन्य आवेदन रोक लेने का आरोप लगाकर एजेंटों ने आरटीओ शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

एजेंट व कियोस्क संचालक दुकानें बंद करके आरटीओ के खिलाफ सड़क पर उतर आए। इस दौरान एजेंटों ने आरटीओ तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे भी लगाए। परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता से प्रभारी आरटीओ शर्मा को हटाने की मांग की। 

रामेश्वर शर्मा ने  केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी को भी लिखा पत्र

विधायक रामेश्वर शर्मा ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आयोध्या बायपास को वाया जंबूरी कटारा एलिवेटेड के माध्यम से भोपाल बायपास तक जोड़ने की मांग की है।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि अयोध्या बायपास को सिक्स लेन किया जा रहा है। निश्चित रूप से यह बहुत ही जरूरी था यह भोपाल के लिए बड़ी सौगात है। परन्तु इस आयोध्या बायपास को जंबूरी मैदान होते हुए कटारा से भोपाल बायपास से जोड़ने पर इसकी उपयोगिता कई गुना बढ़ जाएगी। 

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भोपाल में RTO का विवाद गरमाया RTO जीतेन्द्र शर्मा परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह