निलेश कुमार, SAGAR. मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कड़ी कार्रवाई के बाद रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। विभागों में काम कराने के एवज में अधिकारी और कर्मचारी घूस मांगते हैं। इन मामलों में शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की धड़पकड़ भी जारी है। अब सागर लोकायुक्त ने बीना की नई बस्ती चौकी प्रभारी को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
रिश्वत लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार
सागर लोकायुक्त ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बीना की नई बस्ती चौकी प्रभारी पियूष साहू को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई ईशान साहू की शिकायत पर ही है। चौकी प्रभारी ने ईशान साहू से जब्त बस को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांगी थी।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बीना के राम वार्ड बड़ी बजरिया के रहने वाले ईशान उर्फ गोलू साहू की बस का एक्सीडेंट हुआ था, हादसे के मामले में कोर्ट से बस को छोड़ने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश होने पर भी नई बस्ती चौकी प्रभारी पीयूष साहू बस को नहीं छोड़ रहे थे। चौकी प्रभारी ने इसके एवज में ईशान साहू से रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसके बाद ईशान साहू ने लोकायुक्त में शिकायत की थी।
ये खबर भी पढ़ें... Vinod Kambli को 2 कदम चलने में भी हुई कठिनाई , लोगों ने दिया सहारा , देखें वीडियो
फरियादी ईशान की शिकायत पर कार्रवाई
मामले में फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त निरीक्षक केपीएस बेन ने सत्यापन किया और ईशान साहू को 30 हजार रूपए देकर चौकी प्रभारी को देने के लिए भेजा। साथ ही लोकायुक्त ने अपना जाल फैलाया। इधर ईशान साहू होटल नटराज पहुंचा और चौकी प्रभारी पियूष साहू को रिश्वत के 30 हजार रुपए दिए इस दौरान लोकायुक्त टीम ने चौकी प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले में लोकायुक्त ने चौकी प्रभारी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।
बस छोड़ने के लिए मांगे थे 30 हजार रुपए
फरियादी ईशान ने बताया की चौकी प्रभारी पियूष साहू कोर्ट के आदेश के बाद भी बस नहीं छोड़ रहे थे, पैसों की डिमांड कर रहे थे, उन्होंने 50 हजार की मांग की थी लेकिन 30 हजार में बात पक्की हुई थी, लेकिन उसने नहीं रिश्वत देते हुए सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें