सागर जिले के शाहपुर में रविवार 4 अगस्त को दर्दनाक हादसा हो गया था। इस मामले में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद देर रात मध्य प्रदेश सरकार सक्रिय हुई। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधिक्षक अभिषेक तिवारी को बदलने के निर्देश दिए। इनके अलावा सीएमएचओ सहित 3 अधिकारियों को निलंबित किया गया है। वहीं नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ और उपयंत्री को भी सस्पेंड किया गया है। इन सभी के आदेश देर रात जारी हो गए। बताया जा रहा है कि इस मामले में अन्य अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
4 अगस्त की देर रात मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए सागर दीवार हादसे मामले में जिम्मेदारी तय करते हुए कलेक्टर दीपक आर्य का तबादला कर उपसचिव मध्य प्रदेश शासन पदस्थ किया। उनके स्थान पर छतरपुर कलेक्टर संदीप जी. आर. को सागर कलेक्टर बनाया गया है। इधर छिंदवाड़ा ,सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल को छतरपुर कलेक्टर पदस्थ किया है। इसी तरह सागर पुलिस अधिक्षक अभिषेक तिवारी का तबादला कर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भेजा गया है। रायसेन पुलिस अधिक्षक विकास कुमार सहवाल को रायसेन पुलिस अधिक्षक पदस्थ किया गया है। सहवाल को फिलहाल रायसेन जिले का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
सीएमएचओ सहित तीन अधिकारी निलंबित
दीवार हादसे मामले में सागर सीएमएचओ डॉ. हरिओम बंसल को और नगर परिषद सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उपयंत्री वीर विक्रम सिंह को निलंबित कर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (रहली) को हटाने हेतु निर्देशित किया है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 4, 2024
साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।
मानसून…
ये हुआ था हादसा
शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से बच्चे भी बड़ी संख्या में मंदिर में थे। सभी शिवलिंग निर्माण कर रहे थे तभी अचानक मंदिर परिसर के साइड में बने 50 साल पुराने मकान की कच्ची दीवार भराभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में कई बच्चे दब गए। इस हादसे 8 बच्चों की मौत हो गई। घायल बच्चों को अस्पाताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर और पैरामैडिकल स्टाफ गायब था। इस हादसे के बाद रहवासियों ने नाराजगी जताई थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक