/sootr/media/media_files/l6XBCQf00MrD4EPmg6PY.jpg)
राष्ट्रीय सेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत ( Mohan Bhagwat ) 3 दिवसीय दौरे पर आज यानी 29 मई को भोपाल आएंगे। इस दौरान वे कई राष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन करेंगे। डॉ भागवत अपनी इस यात्रा के दौरान प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर कई मुद्दों की रणनीति भी तय करने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर मोहन भागवत के इस दौरे को देश की आगामी सियासत के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे इस दौरान देश में घटती हिंदू आबादी पर विशेष मंथन करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों के अलावा भाजपा के दिग्गज नेता भी मौजूद रहने वाले हैं।
CAA पर चर्चा कर सकते हैं भागवत
डॉ मोहन भागवत की भोपाल यात्रा के दौरान सीएए पर भी विशेष चर्चा की जाएगी। गोरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान डॉ भागवत ने प्रदेश में अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई थी। चुनावों के पूरा होने के बाद उनकी यह विशेष यात्रा मानी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस 3 दिवसीय मंथन कार्यक्रम के बीच वन नेशन, वन इलेक्शन पर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा घटती हिन्दू आबादी,वन नेशन वन इलेक्शन,एक देश एक कानून,सीएए,जनसंख्या असंतुलन जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।