/sootr/media/media_files/2024/12/27/NNi82mGE3OQ7Ash9vJlO.jpg)
Satna BJP MP Ganesh Singh Pratima Bagri WhatsApp chat viral Photograph: (the sootr)
BHOPAL : मध्यप्रदेश बीजेपी में चल रहे संगठन चुनाव के बीच सतना जिले से सामने आई वॉट्सऐप चैट ने सियासत में हड़कंप मचा दिया है। इसमें चैट में कई अश्लील बातें हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह चैट किन दो नेताओं की है, लेकिन इसमें कई तरह के खुलासे हुए हैं।
वॉट्सऐप चैट में अश्लीलता भरा संवाद है। साथ ही सांसद, मंत्री, एक विधायक और प्रदेशाध्यक्ष के बारे में भी कई बातें की गई हैं। इस मामले की शिकायत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल तक पहुंची है। यह चर्चा भी है कि जामवाल तक एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पहुंची है, जिसकी जांच की जा रही है।
28 दिसंबर को होनी है रायशुमारी
आपको बता दें कि सतना में बीजेपी जिलाध्यक्ष के लिए 28 दिसंबर को रायशुमारी होनी है। इसी के साथ पद के दावेदारों में जोड़-तोड़ का खेल शुरू हो गया है। कुछ दावेदार राजधानी तो कुछ दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं। साथ ही अपने नेताओं से लॉबिंग भी करवा रहे हैं। इस बीच बीजेपी संगठन के एक पदाधिकारी का चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस चैट ने अंदरखाने में हड़कंप मचा दिया है।
/sootr/media/media_files/2024/12/27/eZji5JC1lySnOFL6SnAg.jpg)
/sootr/media/media_files/2024/12/27/1aTiX8b11jV4mEtsBjuO.jpg)
/sootr/media/media_files/2024/12/27/HbWCTs5b9fdhza2XluaJ.jpg)
/sootr/media/media_files/2024/12/27/Bq3TUqMHcclw2g9AC7eu.jpg)
चैट अश्लील है इसलिए कई हिस्सों को ब्लर किया गया है।
वॉट्सऐप चैट में कई नेताओं का जिक्र
वॉट्सऐप चैट में चुनिंदा नेताओं के नाम का भी जिक्र है। हालांकि यह किसी पद को लेकर बात हो रही है या कोई और मामला है, 'द सूत्र' इसकी पुष्टि नहीं करता है। मामले को समझने और बीजेपी संगठन का आधिकारिक पक्ष जानने के लिए 'द सूत्र' की टीम ने सतना जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा से उनके मोबाइल नंबर पर बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी ओर से फोन रिसीव नहीं किया गया।
सांसद और मंत्री के बीच नहीं बन पा रही सहमति
गौरतलब है कि सतना में सांसद गणेश सिंह और मंत्री प्रतिमा बागरी के बीच जिला अध्यक्ष को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। जिले में संगठन में अंदरखाने भी विरोध की खबरें है, लिहाजा मामला अटकता जा रहा है। बीजेपी ने 31 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों के चुनाव की डेटलाइन तय की थी, लेकिन जिस तरह के मामले अभी चल रहे हैं, उससे लगता नहीं है कि तय समय सीमा में पार्टी जिला अध्यक्ष का चुनाव कर पाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक