आदर्श त्रिपाठी नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि तीन महिलाएं उनसे मिलीं और उनके परिवार के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने कहा, इसके बाद तीनों ने उसे अपने बीमार पिता को ठीक करने के लिए ईसाई धर्म अपनाने के लिए राजी किया था। दरअसल ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का बताया जा रहा है। यहां पर गरीब लोगों को ईसाई धर्म (Christianity ) में कनवर्ट करने के लिए लालच देने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को तीनों के खिलाफ मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, धर्मांतरण कानून मामला दर्ज किया गया था ।
क्या कहना है अधिकारी का
पुलिस अधिकारी ने कहा इन महिलाओं ने हिंदू धर्म (hinduism ) के बारे में भी घटिया कमेंट भी किए है । उन्होंने कहा, शिकायत के बाद, तीन महिलाओं, जिनकी पहचान पार्वती साकेत, सोनू साकेत, और अर्चना साकेत के रूप में हुई है। फिलहाल इस मामले में तीनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के सुल्तानपुर में आ चुका है मामला
हाल ही में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित करने का मामला सामने आया था। आरोप है कि यहां गरीब और असहाय लोगों का धर्म परिवर्तन (Religion change ) कराया जा रहा था। हिंदू महासंघ (hindu federation ) और राष्ट्रीय गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों की सूचना पर पुलिस पहुंची। इसके बाद धर्म परिवर्तन करा रहे दो पादरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दरअसल, यह मामला सुल्तानपुर जिले (Sultanpur district ) के नगर कोतवाली के मुहरिया इलाके का है। इस मोहल्ले में एक घर में दर्जनों गरीब, असहाय व दलित महिलाएं इकट्ठी थीं। जहां दो पादरियों (clergymen ) द्वारा उन्हें धर्म सभा के माध्यम से संबोधित कर ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित किया जा रहा था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें