BHOPAL. मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी की छुट्टी कैंसिल कर दी है। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी (26 अगस्त) पर स्कूलों की अवकाश नहीं रहेगा। इस दिन बैंक और अन्य कार्यालयों में छुट्टी रहेंगी, लेकिन स्कूल खुले रहेंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश में 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।
स्कूलों में मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व
नए आदेश के अनुसार 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेश के स्कूलों की छुट्टी कैंसिल रहेगी, इस स्कूलों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। बच्चों को स्कूल आकर पर्व मनाना होगा। सरकार ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं। अब सरकार के नए फरमान ने इस दिन की छुट्टी को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
DEO को स्कूलों में आयोजन करने के निर्देश
लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेश में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आदेश के अनुसार जन्माष्टमी पर स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी बल्कि स्कूलों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
प्रभारी मंत्रियों को सीएम ने दिए निर्देश
बता दें कि इस बार प्रदेश में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों को 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर अपने प्रभार वाले जिलों में रहकर जन्माष्टमी कार्यक्रमों में शामिल होने और त्योहार को धूमधाम से पर्व मनाने के निर्देश दिए थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक