मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले डायवर्सन रोड पर रविवार सुबह एक स्कॉर्पियो और ईको वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दो की मौत हो गई है और पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही है। हादसे में स्कॉर्पियो चालक बुरी तरह घायल हुआ है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ईको गाड़ी डायवर्जन रोड से जवाहर मार्ग की तरफ मुड़ रही थी, जबकि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से गायत्री मंदिर से बावड़ी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं और इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए।
सड़क पर पैर रखते ही गर्दन तक धंस गई महिला, JCB से निकाला, जानें हैरान करने वाला मामला
जांच में जुटी पुलिस
खबरों की मानें तो ईको कार में सवार लोग बुरहानपुर में शादी समारोह में जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में स्कॉर्पियो चालक भी घायल हुआ है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर एसडीएम बीएस कलेश भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। वहीं इस पूरे घटनाक्रम की जांच में पुलिस जुट गई है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक