SENIOR IAS राजेश राजौरा को सीएम सचिवालय में अपर मुख्य सचिव और आईएएस संजय शुक्ला को सीएम के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी

मंगलवार देर शाम वरिष्ठ आईएएस राजेश राजौरा को वर्तमान कार्य के साथ साथ मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव का दायित्व भी सौंपा गया। इसके साथ ही आईएएस संजय शुक्ला को भी वर्तमान दायित्व के अलावा मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव का चार्ज सौंपा गया है। 

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Senior IAS Rajesh Rajoura IAS Sanjay Shukla CM mohan yadav office  mp द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Senior IAS Rajesh Rajoura IAS Sanjay Shukla : लोकसभा चुनाव से पूरी तरह फ्री होने के बाद सीएम मोहन यादव एक्टिव मोड में आ गए हैं।

दो IAS को बड़ी जिम्मेदारी

मंगलवार देर शाम वरिष्ठ आईएएस राजेश राजौरा को वर्तमान कार्य के साथ साथ मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव का दायित्व भी सौंपा गया। इसके साथ ही आईएएस संजय शुक्ला को भी वर्तमान दायित्व के अलावा मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव का चार्ज सौंपा गया है। 

सीएम सचिवालय में पहली बार अपर मुख्य सचिव 

सीएम सचिवालय में पहली बार अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। बताया जा रहा है कि सीएस वीरा राणा का सितंबर में एक्सटेंशन खत्म हो रहा है। राणा के बाद सीएस की जिम्मेदारी सीनियर आईएएस अफसर राजेश राजौरा को दी जा सकती है। 

वहीं, सीएम के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे राघवेंद्र सिंह को भी जल्द ही अन्य जिम्मेदारी दी जा सकती है। मंगलवार को देर शाम जारी  किए गए आदेश में आईएएस संजय शुक्ला को सीएम मोहन यादव का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 

 

Senior IAS Rajesh Rajoura IAS Sanjay Shukla मुख्यमंत्री सचिवालय senior ias सीएम मोहन यादव