CM दौरे से पहले ग्वालियर में डबल मर्डर से फैली सनसनी, सड़क के किनारे खून से लथपथ मिले शव

ग्वालियर जिले में शनिवार यानी आज 15 जून को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जारी हाई अलर्ट है। इस बीच हुए डबल मर्डर से शहर में सनसनी फैल गई है। साथ ही इस घटना ने कानून व्यवस्था की पोल कर दी है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-15T152315.868.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर में आज यानी 15 जून को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के दौरे को लेकर हाई अलर्ट है। इस बीच शहर में हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले पुलिस दोनों मृतकों की पहचान की कोशिश कर रही है। बता दें कि, आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर दौरे पर आने वाले हैं। ऐसे में इस डबल मर्डर ने कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है।

लाश के पास पड़ा मिला बैग

पुलिस को घटनास्थल पर कपड़ों से भरा बैग मिला है, लेकिन इसमें ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे युवकों की पहचान हो सके। बरामद बैग देखने में नया लग रहा है जैसे 4-5 दिन पहले ही खरीदा गया हो। बैग के अंदर चार्जर मिला है, लेकिन मोबाइल नहीं है।

मामले की जांच में जुटी 

अधिकारियों ने थाना पुलिस को जल्द इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि ग्वालियर पुलिस आसपास के शहरों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हत्या की गई है, उससे यही माना जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग या फिर प्रॉपर्टी विवाद का हो सकता है। पुलिस का यह भी मानना है कि बैग और हुलिए से दोनों मुसाफिर लग रहे हैं। दोनों दूसरे शहर के हो सकते हैं। 

खून से सने पत्थर मिले 

घटनास्थल पर खून से सने पत्थर मिले हैं। आशंका है कि पत्थर को दोनों के सिर कुचले गए होंगे। हाईवे से किनारे और झाड़ियों तक खून के कई स्पॉट मिले हैं। दिव्यांग ज्यादा दूर भाग नहीं सका और वहीं ढेर हो गया, जबकि उसके साथी ने भागने का प्रयास किया होगा, लेकिन वह भी 20 कदम दूर जाकर गिर गया होगा। गले पर भी दबाने के निशान मिले हैं। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

sandeep mishr

 

 

डबल मर्डर ग्वालियर में डबल मर्डर डबल मर्डर ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कानून व्यवस्था की पोल खुल गई