इंदौर में Sextortion फ्रॉड, न्यूड वीडियो कॉल से ठगी, डॉक्टर बने शिकार

इंदौर में डिजिटल अरेस्ट के बाद अब न्यूड वीडियो कॉल के जरिए Sextortion फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच के पास लगातार इस ठगी के शिकार लोग पहुंच रहे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
VIDEO
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में डिजिटल अरेस्ट के बाद अब न्यूड वीडियो कॉल के जरिए Sextortion फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच के पास लगातार इस ठगी के शिकार लोग पहुंच रहे हैं। इस ठगी की राशि जिन खातों में जमा हो रही है, उसे ब्लॉक किया जा रहा है। अभी तक दस लाख की राशि फ्रीज कराई जा चुकी है। इंदौर कमिश्नरेट में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार ऑनलाइन फ्रॉड गैंग के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। क्राइम ब्रांच इंदौर के पास रिटायर्ड सरकारी अधिकारी, डॉक्टर, व्यापारी सभी की इस तरह शिकार होने की शिकायतें पहुंची हैं। 

इस तरह आ रही हैं शिकायतें

क्राइम ब्रांच इंदौर में Sextortion संबंधित पुरुष शिकायतकर्ता की लगातार शिकायतें मिल रही हैं जिनमें सभी आवेदकों को सोशल मीडिया   (Instagram/Facebook/Snapchat आदि) पर अज्ञात महिला का फोटो लगी फर्जी प्रोफाइल से ठग गैंग के द्वारा मैसेज पर बात की जाती है। उसके बाद मैसेज चैट पर दोस्ती करने के उपरांत व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ठग गैंग के द्वारा आवेदक को वीडियो कॉल कर किसी महिला का रिकॉर्डेड अश्लील वीडियो दिखाया जाता है। उसी कॉल के दौरान आवेदक का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है। यह देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि आवेदक और महिला वीडियो कॉल पर एक–दूसरे से अश्लील बातचीत कर रहे हैं।

इसके बाद वीडियो भेजकर होती है ठगी

इसके बाद ठग गैंग स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर आवेदक को वीडियो भेजता है और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए अवैध रूप से ऑनलाइन रुपए की मांग करते हैं। आवेदक के सोशल मीडिया फ्रेंड्स और फैमिली को वीडियो भेजने या Google, YouTube जैसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए रुपए की मांग करते हैं। आवेदक डरकर ठग को ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर देते हैं। तो ठग गैंग आवेदक की मजबूरी का फायदा उठाकर बार-बार धमकी देकर रुपए की मांग करते है।

इस तरह मिल रही है शिकायतें

  • एक व्यापारी ने अज्ञात महिला से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की उसके बाद व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। आवेदक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए 1 लाख 99 हजार 399 रुपए ट्रांसफर करवा कर ऑनलाइन ठगी की गई ।
  • एक पीड़ित डॉक्टर से अज्ञात महिला ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बात कर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल नहीं करने के बदले आवेदक से 1 लाख 57 हजार 654 रुपए ट्रांसफर करवा कर ऑनलाइन ठगी की।
  • एक रिटायर्ड अधिकारी से अज्ञात महिला ने व्हाट्सएप के माध्यम से दोस्ती के बाद व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए अश्लील वीडियो बनाकर1 हजार 74 हजार ट्रांसफर करवा कर ऑनलाइन ठगी की। 

एक साल में 62 शिकयतें मिली

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि  क्राइम ब्रांच इंदौर में sextortion (Nude video call) संबंधित पुरुष शिकायतकर्ता की वर्ष 2024 में कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें आवेदकों से 28 लाख रुपए ऑनलाइन प्राप्त कर ठगी की गई। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा सम्बन्धित सभी बैंक खातों को ब्लॉक करवाया गया। साथ ही 10 लाख से अधिक राशि को फ्रीज करवाते हुए न्यायालय के माध्यम से आवेदकों की राशि रिफंड कराए जाने की प्रोसेस की जा रही है।

Nude video Blackmailling से बचने की Cyber Advisory

  • सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी भी अनजान आकर्षक महिला/पुरुष की प्रोफाइल से प्रभावित होकर फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजे।
  • आपके सोशल मीडिया अकाउंट में आने वाली अंजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को कभी एक्सेप्ट न करें।
  • अंजान व्यक्ति के द्वारा आपको वीडियो कॉल पर बात करने का बोलने पर,अनजान व्यक्ति की विश्वसनीयता की पूरी जानकारी लिए बगैर वीडियो कॉल पर बात न करें ।
  • अंजान व्यक्ति के द्वारा वीडियो कॉल करने पर अपने फ्रंट कैमरा को छुपाकर ही कॉल अटेंड करे ताकि आपका वीडियो न बना सके।
  • किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तत्काल अपने नजदीकी थाने पर, NCRP पोर्टल/1930 पर कॉल करके शिकायत करें या इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर सूचित करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश एमपी न्यूज इंदौर न्यूज क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस इंदौर मध्य प्रदेश समाचार sextortion sextortion gang online sextortion एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया