/sootr/media/media_files/2025/06/23/ujjain-news-2025-06-23-14-09-09.jpg)
2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों का दोषी शफीक अंसारी रविवार को पैरोल पर उज्जैन पहुंचा। कोर्ट ने उसे भाई की पुत्री के निकाह में शामिल होने के लिए यह छुट्टी दी है। गुजरात पुलिस के दो एसीपी, दो टीआई और 12 जवान उसकी सुरक्षा में तैनात रहे। स्थानीय सुरक्षा के लिए उज्जैन पुलिस भी सतर्क रही।
पहले भी मिला था पैरोल, अब दोबारा उज्जैन आया
शफीक अंसारी को पहले भी सितंबर 2024 में पारिवारिक वजह से उज्जैन लाया गया था। तब भी भारी पुलिस बंदोबस्त किए गए थे। इस बार भी उसे बेहद सख्त सुरक्षा में लाया गया और पूरे दिन उसके मूवमेंट पर नजर रखी गई।
2008 में अहमदाबाद धमाके, 56 मौतें
वर्ष 2008 में गुजरात के अहमदाबाद में सीरियल बम धमाके हुए थे, जिसमें 56 लोगों की जान गई थी। इस मामले में पुलिस ने कुल 49 आतंकियों को पकड़ा था। इन सभी में उज्जैन निवासी शफीक अंसारी भी शामिल था। अदालत ने उसे अन्य 10 दोषियों के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
उज्जैन के अन्य दोषियों को सुनाई गई मौत की सजा
अहमदाबाद धमाकों में उज्जैन जिले के महिदपुर निवासी सफदर नागौरी, उन्हेल निवासी आमिल परवेज और कमरूद्दीन समेत 38 दोषियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। शफीक अंसारी फिलहाल गुजरात की जेल में अपनी सजा काट रहा है।
गुजरात और एमपी पुलिस की कड़ी निगरानी
रविवार को शफीक को गुजरात पुलिस विशेष दस्ता लेकर उज्जैन पहुंचा। उज्जैन पुलिस ने भी शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी। उसकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। दोनों राज्यों के 30 से ज्यादा जवान उसकी सुरक्षा में तैनात हैं।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
MP News | शफीक को पैरोल पर लाए | शफीक खान | IIM अहमदाबाद पीएचडी आरक्षण | अहमदाबाद बम ब्लास्ट | Ahmedabad Blast | ujjain | Gujrat Police