/sootr/media/media_files/2025/07/07/shahdol-rain-flood-madhya-pradesh-impact-2025-mp-weather-update-2025-07-07-08-02-37.jpg)
मध्यप्रदेश में बारिश के बाद हालात गंभीर हो गए हैं। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिसमें शहडोल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इस लेख में हम आपको शहडोल और अन्य प्रभावित क्षेत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जहां बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
शहडोल में बाढ़ की स्थिति
बारिश के कारण जलमग्न हुआ 40% शहर
शहडोल में पिछले 24 घंटों में 4 इंच बारिश हुई, जिससे शहर का लगभग 40% हिस्सा जलमग्न हो गया। सड़कों पर नदी जैसा तेज बहाव देखा गया और हजारों घरों में पानी घुस गया। खासकर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पटेल नगर और दधिबल कॉलोनी के अधिकांश घर पानी से भर गए। लोगों ने बताया कि वे नगर पालिका और पार्षद से मदद मांगते रहे, लेकिन कोई नहीं आया। इससे उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
जिला अस्पताल में बाढ़ का कहर
शहडोल जिला अस्पताल के सर्जिकल और मेडिकल वार्डों में पानी भर गया। अस्पताल के निचले हिस्से में तीन फीट से अधिक पानी था, जिससे मरीज और उनके परिजन घबराए हुए थे। अस्पताल की सिविल सर्जन, डॉ. शिल्पी सराफ ने बताया कि तेज बारिश के कारण अस्पताल में पानी का बहाव नहीं रुक पाया, और बैक वाटर के कारण अस्पताल के अंदर पानी भर गया।
/sootr/media/post_attachments/uploads/images/2025/07/image_600x460_686a66c905016-587824.jpg)
अन्य प्रभावित क्षेत्र
अनूपपुर में कार बहने से चार लोगों की जान गई
अनूपपुर जिले में रीवा-अमरकंटक मार्ग पर किरर घाट की सजहा पुलिया टूटने से एक स्विफ्ट डिजायर कार बह गई, जिसमें सवार एक परिवार के चार लोग बह गए। इस हादसे में प्रीति यादव का शव मिला, जबकि उनके पति और बच्चों की तलाश जारी है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/39-68974956-1-375990.jpg)
बरगी और जोहिला डेम के गेट खोले गए
जबलपुर में बरगी डेम के 9 गेट खोलने पड़े हैं, जबकि उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डेम के 4 गेट खोले गए। जिला प्रशासन और डेम प्रबंधन ने नर्मदा नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है।
/sootr/media/post_attachments/cb9d26fa-be7.png)
गांधी सागर जलाशय में राजस्थान के दो युवक डूबे
मंदसौर जिले के भानपुरा के कंवला मिनी गोवा में पिकनिक मनाने आए दो युवक सोनू और चेतन डूब गए।
ये हादसा रविवार शाम 7 बजे हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही भानपुरा थाना प्रभारी रमेश डांगी मौके पर पहुंचे।
पुलिस और स्थानीय ग्रामीण गांधी सागर जलाशय के बैक वाटर में डूबे युवकों की तलाश में जुटे हैं।
डिंडौरी में बिलगढ़ा बांध के गेट खोले गए, गांवों में अलर्ट
डिंडौरी में पिछले 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई है।
बजाग जनपद से सैलवार गांव के बीच बिजाखन नाले में पुलिया के ऊपर तेज बहाव देखा गया।
लोग बाइक और पैदल जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आए।
शहपुरा तहसील में बिलगढ़ा बांध के गेट खोले गए।
निचले गांवों में मुनादी कराई गई है।
कटनी में उमड़ार नदी उफान पर, खितौली से संपर्क टूटा
कटनी में उमड़ार नदी का पानी पुल के ऊपर आने से खितौली-कटनी मार्ग प्रभावित हुआ।
प्रशासन की समझाइश के बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते दिखे।
अगले दिनों का मौसम
अगले 4 दिन रहेगा तेज बारिश का दौर
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं, और अगले चार दिन यानी 10 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्से में तेज बारिश का दौर रहेगा। खासकर पूर्वी हिस्से में इसका असर ज्यादा होगा।
ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश के कारण बाढ़ के हालात और जलभराव के कारण प्रशासन ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। सिवनी, बालाघाट और डिंडौरी में ऑरेंज अलर्ट है, जहां भारी बारिश की संभावना है। वहीं, अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
BARGI DAM | Bargi dam Jabalpur | MP Weather update | mp weather update monsoon | MP Weather Update Today | मध्य प्रदेश मौसम अपडेट | मध्य प्रदेश मौसम | मध्य प्रदेश मौसम विभाग
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/mp-rain-news-993632.jpg?w=800)