बीजेपी सदस्यता अभियान के दौरान हुआ विवाद, 1 की मौत कई घायल, स्थिति तनावपूर्ण

शाजापुर के मक्सी में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर शुरू हुआ विवाद बुधवार, 25 सितंबर रात हिंसक झड़प में बदल गया। नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने दो पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Maksi BJP membership campaign
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के शाजापुर के मक्सी में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर शुरू हुआ विवाद बुधवार 25 सितंबर रात हिंसक झड़प में बदल गया। नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने दो पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। पथराव के दौरान फायरिंग भी हुई। इसमें 1 की मौत हो गई है। जबकि 7 लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल, पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।

स्थिति तनावपूर्ण

बताया जा रहा है कि मक्सी में स्थिति तनावपूर्ण है। जिले के आधा दर्जन से अधिक स्थानों के पुलिस बल बुलाया गया है। वहीं, आसपास के जिलों का पुलिस बल भी मक्सी में बुलाया गया है। फिलहाल, कलेक्टर ऋजु बाफना और एसपी यशपालसिंह राजपूत मक्सी पहुंचे हुए हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

यह भी बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की पहले से ही रंजिश चली आ रही है। आपको बता दें कि इस विवाद में दूसरे पक्ष से जुड़े भाजपा नेता व मुक्सी नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि महेंद्र पटेल के घायल होने की बात भी सामने आई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मोहन यादव एमपी बीजेपी मध्य प्रदेश शाजापुर बीजेपी सदस्यता अभियान मक्सी बीजेपी सदस्यता अभियान