शाजापुर हिंसा : पुलिस सुरक्षा के बीच निकाला युवक का जनाजा, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

शाजापुर में भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान दो पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया था। अब पूरे मामले में सीएम मोहन यादव ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
BAND
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के शाजापुर ( Shajapur ) के मक्सी में भाजपा सदस्यता अभियान ( Bharatiya Janata Party's 2024 Membership Drive ) के दौरान दो पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया था। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार उस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई थी। घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए हैं। अब पूरे मामले में सीएम मोहन यादव ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

भारी सुरक्षा के बीच निकाला जनाजा

घटना में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसका जनाजा गुरुवार, 26 सितंबर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। शख्स के जनाजे में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। जनाजे की नमाज अदा करने के बाद शख्स को सुपुर्द ए खाक किया गया।

तीन महीने की बच्ची का पिता था शख्स

मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करता तो यह स्थिति नहीं बनती। परिजनों ने प्रशासन पर राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया है। उनका कहना है, पुलिस ने हम पर हमला करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन्होंने ASP से सवाल किया, हमारी कौन सी गलती थी साहब...आप पहले आवेदन ले लेते तो हमारा बच्चा बच जाता। परिजनों ने बताया कि मृतक की तीन महीने की बच्ची है।

स्कूल-कॉलेज, बाजार और इंटरनेट बंद

खबरों के मुताबिक, मक्सी में फिलहाल तनाव की स्थिति है। स्कूल-कॉलेज और बाजार पूरी तरह बंद हैं। उज्जैन, देवास और भोपाल से पुलिस बल बुलाया गया है। फिलहाल शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अफवाह न फैले इसलिए इंटरनेट भी बंद किया गया है।

सीएम बोले- दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा

मामले में सीएम मोहन यादव ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम ने X पर लिखा, 'शाजापुर जिले के मक्सी में आपसी विवाद से हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद है, दोषियों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

कल देर रात घटना मेरे संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मामले की पूरी निष्पक्षता से जांचकर दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हम पूरी तरह कटिबद्ध हैं। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बीजेपी का सदस्यता अभियान शाजापुर हिंसा