मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में नर्सिंग कॉलेज जांच फर्जीवाड़े ( nursing college investigation fraud ) के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। जहां कागजों में चलने वाले नर्सिंग कॉलेज की ओके रिपोर्ट देने वाले प्रोफेसर अब जांच के दायरे में आ गए है। इनमें ग्वालियर के तीन प्रोफेसर ने झूठी रिपोर्ट बनाई थी।
जेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग की फर्जी रिपोर्ट
श्योपुर के जेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग की फर्जी रिपोर्ट सत्र 2020-21 के लिए बनाकर इन प्रोफेसर ने दी थी। खुलासा होने पर अब मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर की ओर से तीनों प्रोफेसर जिनमें एसोसिएट प्रोफेसर रेजा राजू के, प्रोफेसर नीरज बंसल और प्रोफेसर गिरूह झा को नोटिस जारी किया है। जिसमें पूछा गया कि आखिर कैसे कॉलेज की रिपोर्ट जारी की गई, जबकि सीबीआई जांच के आधार पर जीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्योपुर को अनसूटेबल श्रेणी में शामिल किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
बीजेपी नेता गुप्ता ने पत्नी के साथ किया सुसाइड, जानिए मौत से पहले 3 साल के बेटे के साथ क्या किया
नर्सिंग कॉलेज की मान्यता फर्जीवाड़े की जांच हो रही
प्रदेश में 66 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता फर्जीवाड़े की जांच की जा रही है। कॉलेज में निरीक्षण करने वाले इन तीनो प्रोफेसर के साथ ही जांच में और भी कई बड़े चेहरे बेनकाब होने की संभावना है। याचिकाकर्ता अधिवक्ता दिलीप शर्मा ने कहा कि वह हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शुरू हुई सीबीआई जांच के दौरान के समय से लगातार कह रहे हैं कि जांच में फर्जीवाड़ा हो रहा है, लेकिन एक बार फिर से मामले की जांच शुरू हुई है। ऐसे में अब उम्मीद है कि इस बार निष्पक्ष जांच होगी और दोषी अधिकारियों के साथ ही दोषी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें