कश्मीर की डल झील की तरह भोपाल के बड़े तालाब में भी चलेंगे शिकारे

भोपाल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है।  भोपाल के बड़े तालाब में भी Kashmir की डल झील ( Dal Lake ) की तरह शिकारा चलेंगे। ये शिकारे 14 जून से ही बड़े तालाब पर चलने वाले हैं...  

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
्ि््ि
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपालवासियों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल जम्मू कश्मीर की डल झील की तरह अब भोपाल के बड़ा तालाब में भी शिकारे चलेंगे। इसे लेकर भोपाल नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है।

जानकारी के मुताबिक बड़ा तालाब में आज से यानी 14 जून से ही शिकारा चलने वाले हैं। विधायक, महापौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि इसकी शुरुआत करेंगे।

नगर निगम ने रजिस्टर्ड मछुआरे से  एक शिकारा तैयार कराया है। यह प्रयोग सफल रहा तो अगले एक महीने में एक-दो शिकारे और पानी में उतारे जाएंगे।  

क्रूज और मोटर बोट पर लगी थी रोक

एमआईसी मेंबर रविंद्र यति ने बताया, श्रीनगर की डल झील में ऐसे ही शिकारे चलते हैं। चूंकि, भोपाल में मध्यप्रदेश-देश के कई हिस्सों से पर्यटक आते हैं।

वहीं, स्थानीय स्तर पर भी हजारों लोग बोट क्लब में घूमने   जाते हैं, इसलिए शिकारा चलाने की पहल की गई है। बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( NGT ) ने करीब 10 महीने, 12 सितंबर को क्रूज और मोटर बोट पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सामान्य बोट ही चलाई जा  रही थी।

नहीं करें चिंता, बजट में मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना का रखा है पूरा ध्यान

एनजीटी ने दिए थे आदेश 

पिछले साल भोज वेटलैंड ( बड़ा तालाब ), नर्मदा समेत प्रदेश के किसी भी वाटर बॉडीज में क्रूज और मोटर बोट के संचालन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रोक लगा दी थी।

एनजीटी ने इसे अवैध गतिविधि ठहराते हुए बड़ा तालाब में क्रूज का संचालन बंद करने के आदेश दिए थे। जानकारी के मुताबिक इस आदेश में कहा गया था कि डीजल और डीजल इंजन से निकलने वाले उत्सर्जन को इंसानों समेत जलीय जीवों के लिए खतरा है,

क्योंकि इससे उत्सर्जित सल्फर और नाइट्रोजन ऑक्साइड पानी को एसिडिक बना देता है। यह इंसानों और जलीय जीवों दोनों के लिए कैंसरकारी है। भोज वेटलैंड के लिए जारी यह आदेश नर्मदा नदी समेत प्रदेश की सभी प्रकार की वेटलैंड पर लागू किया गया था। 

लेक प्रिंसेस क्रूज और जलपरी भी हुए बंद 

 दरअसल भोपाल के बड़ा तालाब में एनजीटी के आदेश के बाद से ही लेक प्रिंसेस क्रूज और जलपरी मोटरबोट बंद कर दी गई थी। पर्यटन विकास निगम ने क्रूज और जलपरी के साथ करीब 20 मोटर बोट का संचालन भी नहीं किया।

क्रूज नहीं चलने से लोग हुए थे मायूस

क्रूज और मोटर बोट चलने के दौरान बोट क्लब में हर रोज एक हजार से ज्यादा लोग पहुंचते थे। वे क्रूज और मोटर बोट के जरिए बड़ा तालाब की लहरों को करीब से देखते थे। ये बंद होने के बाद प्राइवेट नाव से ही वे बड़ा तालाब के नजारे का लुत्फ उठाते रहे हैं। हालांकि अब शिकारे चलने से नया अनुभव मिलने वाला है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

dolly patil

भोपाल नगर निगम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ngt बड़ा तालाब जम्मू कश्मीर की डल झील शिकारे