/sootr/media/media_files/5y7ul0K1piF0CEWCXDz2.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के देवास में ओवर रेट में शराब बिक्री को लेकर शिवसेना ( शिंदे) ने जिला प्रशासन से शिकायत की है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे शिवसेना के नेताओं ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता (Dewas Collector Rishav Gupta) की टेबल पर शराब की बोतलें रख दी। सबूत पेश करते हुए शिवसेना (शिंदे) ने आरोप लगाए कि शराब दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब बेची जा रही है। मामले में कलेक्टर ने आबकारी विभाग को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
शराब दुकानों पर ग्राहकों से हो रही धोखाधड़ी
शिवसेना (शिंदे) जिलाध्यक्ष सुनिल वर्मा ने कलेक्टर को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि देवास शहर में आबकारी विभाग के तहत आने वाली शराब दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब बेची जा रही है। ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर अवैध वसूली की जा रही है।
सबूत में पेश किए बिल, फोटो, शराब बोतल
शिवसेना ने कलेक्टर की टेबल पर ऑनलाइन बिल की रसीद, शराब खरीदते हुए फोटो, खरीदी गई शराब रखते हुए ओवर रेट पर शराब बेचे के आरोप लगाए हैं। शिवसेना ने शराब दुकानों का नाम और लोकेशन भी बताई।
गर्भकाल …मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
शिवसेना ने दी चेतावनी
शिवसेना का कहना है कि शराब दुकान संचालक पर सरकार के नियमों की अनदेखी कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है। शराब दुकानों पर आबकारी अधिनियम के विपरीत शराब बेची हो रही है। शिवसेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/media_files/lAEAZqB99xWNEnpldkgt.jpeg)