/sootr/media/media_files/jft7WcfPDXL5XORbSNaz.jpg)
शिवपुरी में एक दलित को जूते में भरकर शराब पिलाकर पीटे जाने का मामला सामने आया है। खेत में दवा छिड़कने नहीं जाने पर आरोपी ने जूते में पेशाब भरकर दलित युवक को पिलाई। मामले की जानकारी लगते ही भीम आर्मी ने चक्काजाम कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मजदूरी पर जाने से किया था इनकार
जानकारी के मुताबिक करैरा के रहने बाले रामसिंह ठाकुर की जमीन बगेदरी के रहने वाले राजेश के गांव में है। इसलिए रामसिंह ने उसे फसल में दवा का छिड़काव करने के लिए कहा था। राजेश ने रामसिंह से मजदूरी करने पर 500 रुपए मांगे थे, लेकिन ठाकुर सिर्फ 300 रुपए देने के लिए तैयार था। इस वजह से राजेश ने काम करने से साफ मना कर दिया।
जूते में पेशाब भरकर भी पिलाई
राजेश के काम ना करने की वजह से रामसिंह भड़क उठा। 14 जुलाई शाम को रामसिंह ने राजेश को रास्ते में रोक लिया। इस दौरान ठाकुर ने उसे गालियां दीं और मारपीट की। इतना ही नहीं ठाकुर ने उसे जूते में पेशाब भरकर भी पिलाई। पीड़ित राजेश ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद भीम आर्मी के थाने के बाहर चक्का जाम करने के बाद पुलिस ने देर शाम शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी- एसटी और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। भीम आर्मी के पदाधिकारियों का आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित को शिराब पिलाने के संबंध में जो धाराएं लगनी चाहिए थीं, वह नहीं लगाई गई हैं। इसके विरोध में अब भीम आर्मी बड़ी संख्या में 18 जुलाई को एसडीएम को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रही है।