बादल फटने से केदारनाथ में फंसे शिवपुरी के श्रद्धालु , हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड सरकार से संपर्क कर यात्रियों को एयर लिफ्ट कराया। 61 में से 51 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है। शेष यात्री केदारनाथ में सुरक्षित हैं...

Advertisment
author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
Shivpuri Pilgrims Kedarnath Helicopter Rescue
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shivpuri Pilgrims Trapped in Kedarnath : केदारनाथ की यात्रा पर गए शिवपुरी जिले के 61 यात्री बादल फटने के कारण फंस गए हैं। जानकारी मिलते ही, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारें सक्रिय हो गईं और श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। 

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देर रात ट्वीट कर जानकारी दी कि चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ में फंसे मध्य प्रदेश के 61 यात्रियों में से 51 को सुरक्षित रुद्रप्रयाग पहुंचा दिया गया है। बाकी 10 यात्री केदारनाथ में ही सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि बदरवास क्षेत्र के ये लोग एक बस और अन्य चार पहिया वाहनों से केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे, लेकिन भूस्खलन के कारण वहां फंस गए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड सरकार से संपर्क कर उन्हें एयर लिफ्ट कराया। 61 में से 51 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है। शेष यात्री केदारनाथ में सुरक्षित हैं। उत्तराखंड सरकार से संपर्क बना हुआ है।  

भागवत कथा के लिए गए थे श्रद्धालु 

शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के श्रद्धालु चार धाम यात्रा के साथ ही बद्रीनाथ में आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होने के लिए गए थे। बद्रीनाथ धाम में भागवत कथा का आयोजन था, जिसका वाचन बदरवास के पंडित श्री कृष्ण गोपाल महाराज करने वाले थे। इसके चलते बदरवास से 50 श्रद्धालु और 10 अन्य लोग खाना आदि कार्य के लिए पांच दिन पहले रवाना हुए थे। केदारनाथ में  बादल फटने की जानकारी न होने के कारण सभी श्रद्धालु रास्ते में फंस गए और गौरी कुंड की ओर रवाना हुए। वहां से उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। सभी श्रद्धालु फिलहाल रामपुर के एक होटल में ठहरे हुए हैं। गुरुवार को बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

IMP TAGS : केदारनाथ Kedarnath शिवपुरी श्रद्धालु Shivpuri Pilgrims हेलीकॉप्टर रेस्क्यू Helicopter Rescue बदरवास Badarwas मध्य प्रदेश Madhya Pradesh उत्तराखंड Uttarakhand सीएम डॉ. मोहन यादव CM Dr. Mohan Yadav चारधाम यात्रा Char Dham Yatra रुद्रप्रयाग Rudraprayag पंडित श्री कृष्ण गोपाल महाराज Pandit Shri Krishna Gopal Maharaj एनडीआरएफ NDRF (National Disaster Response Force) एसडीईआरएफ SDRF (State Disaster Response Force)

 

शिवपुरी