MP Weather Update : मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, प्रदेश के कुल 49 जिलों में पहुंचा मानसून

25 जून को मध्य प्रदेश के 17 और जिलों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने दस्तक दे दिया है। प्रदेश के 32 जिलों में पहले ही मानसून पहुंच चुका है। अब प्रदेश के कुल 49 जिलों में मानसून की एंट्री हो गई है।

author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश मौसम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आधे मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon ) पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। अगले दो से तीन दिनों में यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। वेदर सिस्टम के प्रभाव से प्रदेशभर में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भोपाल- इंदौर समेत 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दूसरी तरफ शिवपुरी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में आंधी-बारिश के कारण मंच के ऊपर टेंट गिर गया। 

बाल- बाल बचे सिंधिया

दरअसल सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवपुरी पहुंचे थे। सिंधिया के आभार सभा के दौरान मंच पर लगा टेंट गिर गया। केंद्रीय मंत्री बाल- बाल बच गए। समर्थकों ने तत्काल सिंधिया को मंच से उतारकर गाड़ी में बैठाया और उसके बाद कार्यक्रम की बिजली सप्लाई को बंद कराया। इस घटना के बाद सिंधिया के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।

आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज ( 26 जून ) प्रदेश के 15 जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। आगर, उज्जैन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, हरदा, मंदसौर, खंडवा, गुना, राजगढ़, रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा और सिंगरौली में तेज बारिश हो सकती है।

वहीं नीमच, मुरैना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, शाजापुर, इंदौर, देवास, दमोह, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, डिंडोरी में हल्की आंधी के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। बड़वानी, खरगोन, दतिया, भिंड, खंडवा, उमरिया, सीधी, छतरपुर के खजुराहो, कटनी, सतना और पन्ना में भी मौसम बदला रहेगा।

दो दिन ऐसा रहेगा मौसम 

  • 26 जून को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
  • 27 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्से में मानसून दस्तक देगा और अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में गिरावट के साथ तेज हवा चलेगी।

49 जिलों में पहुंचा मानसून

मध्यप्रदेश में कुथ 49 जिवों में मानसूम एक्टिव हो गया है। 25 जून को मानसून झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज में एंटर हुआ।  

pratibha rana

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP Weather update | MP weather | MP weather Forecast 

MP weather MP weather Forecast MP Weather update केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश मौसम ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में बारिश से गिरा मंच का टेंट मध्य प्रदेश  मानसून