/sootr/media/media_files/2025/03/05/BZk3pS4rMkdU0QdKzjmO.jpg)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी अमानत की शादी 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी। इस शाही शादी की तैयारियों के तहत मेहमानों का जोधपुर पहुंचना शुरू हो चुका है। शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे और जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। शादी की शुरुआत भोपाल में हुई थी, और अब जोधपुर में यह भव्य आयोजन संपन्न होगा। इस समारोह में राजनीति और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर का एक ऐतिहासिक स्थल, इस आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/01/umaid-bhawan-palace-jodhpur-atul-pratap-chauhan-photography-an-overview-external-905463.jpg)
बुधवार शाम को संगीत की रंगारंग महफिल सजेगी, और कल भारतीय रीति-रिवाजों के साथ कार्तिकेय और अमानत शादी के बंधन में बंधेंगे। इस शादी का एक खास पहलू यह भी है कि कार्तिकेय और अमानत की सगाई पिछले साल हुई थी, और अब यह जोड़ा नए जीवन की शुरुआत करने जा रहा है। बता दें कि 14 फरवरी 2025 (वैलेंटाइन डे) वाले दिन शिवराज के छोटे बेटे कुणाल शादी के बंधन में बंधे हैं।
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/02/15/576863e5795bca189ed117770dad986f1739583760065489_original-986647.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=320)
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/03/03/whatsapp-image-2025-03-03-at-75036-pm-3_1741020179-119987.jpeg)
जोधपुर में क्या होगा खास
राजस्थानी स्वाद का विशेष मेन्यू
शादी के आयोजन में मेहमानों को राजस्थानी भोजन का स्वाद चखने को मिलेगा। इस मेन्यू में मारवाड़ी केर सांगरी की सब्जी, गुलाब जामुन की सब्जी, जोधपुर का प्रसिद्ध मिर्ची बड़ा, गट्टे की सब्ज़ी और कचौरी सहित कई खास व्यंजन शामिल होंगे। इसके साथ-साथ जोधपुर की मशहूर मिठाइयां भी मेहमानों के सामने पेश की जाएंगी। इन मिठाइयों में गुलाब जामुन, राजभोग, चक्की की सब्जी और बाजरे का सोगरा भी शामिल हैं।
/sootr/media/post_attachments/lingo/styles/medium_crop_simple/public/images/story/202503/cover_52-739590.jpg)
चार प्रमुख होटल बुक
शादी के इस भव्य आयोजन के लिए जोधपुर के चार प्रमुख होटल बुक किए गए हैं। उम्मेद भवन पैलेस, आईटीसी वेलकम, रेडिसन और अजीत भवन में मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यह होटल्स विशेष रूप से VVIP मेहमानों के लिए बुक किए गए हैं, जिनमें देशभर से आने वाले नेता और राजनेता शामिल होंगे।
एक दर्जन चार्टर विमानों की संभावना
/sootr/media/post_attachments/content/dam/week/news/india/2019/september/prince-air-instagram-352637.jpg)
शादी के कार्यक्रम के लिए जोधपुर में 6 मार्च को केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान और उनके परिवार के साथ-साथ कई अन्य VIP मेहमानों का आगमन होगा। सूत्रों के अनुसार, शादी में शामिल होने के लिए करीब 12 चार्टर विमान जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
शादी में राजनीति और समाज की बड़ी हस्तियों की उपस्थिति
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202409/66e8f0b075bcd-20240917-1759599-16x9-719206.jpg?size=948:533)
इस शादी के समारोह में देशभर से करीब 300 वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने की संभावना है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, जनरल वीके सिंह, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा जैसे कई महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे।
/sootr/media/post_attachments/2025-03/ut0pnsng_kartikey-singh-chouhan-wedding_625x300_04_March_25-883109.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/2025-03/qbl15ag_kartikey-singh-chouhan-wedding_625x300_04_March_25-368963.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/2025-03/smmv688g_kartikey-singh-chouhan-wedding_625x300_04_March_25-487245.jpeg)
भोपाल-दिल्ली में होगा रिसेप्शन, पीएम होंगे शामिल
/sootr/media/post_attachments/media/GaEK9afWwAA94rR-838476.jpg)
कार्तिकेय और अमानत की सगाई पिछले साल 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। अब, 6 मार्च को जोधपुर में उनकी शादी होगी, जिसके बाद 12 मार्च को भोपाल में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली में भी 18 मार्च को एयरफोर्स ग्राउंड पर एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ राजनेता और विदेशी मेहमान शामिल होंगे।
कौन हैं शिवराज की बड़ी बहू अमानत ?
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Amanat-Bansal-Kartikeya-Chauhan-Engagement-Shivraj-Singh-Chauhan-daughter-in-law-345093.jpg)
राजस्थान के उदयपुर निवासी अमानत बंसल के परिवार में उनके पिता, अनुपम बंसल, शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जबकि उनकी मां, रुचिता बंसल, कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। अमानत ने लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में MSc की डिग्री हासिल की है। उनका शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और सफलता उनके परिवार के लिए गर्व का कारण बनी है।
शाही आयोजनों का गढ़ है उम्मेद भवन
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/41475-umaid-bhawan-palace-jodhpur-atul-pratap-chauhan-photography-the-venue-external-1024x683-203703.jpeg)
जोधपुरका उम्मेद भवन पैलेस शाही आयोजनों के लिए प्रसिद्ध हो चुका है। यहां अब तक बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों की शादियां हो चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी यहीं संपन्न हुई थी, और हॉलीवुड स्टार लीज हर्ले और अरुण नैय्यर का विवाह भी इसी महल में हुआ था। 2013 में नीता अंबानी का जन्मदिन भी दो दिनों तक चले भव्य आयोजन के साथ यहां मनाया गया था। हाल ही में गौतम अदानी के भाई का जन्मदिन भी यहीं आयोजित हुआ। उम्मेद भवन की शाही ठाठ और ऐतिहासिक महत्व इसे खास बनाते हैं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us