ट्रांसजेंडर निकली दुल्हन, ससुराल से परेशान युवक ने की आत्महत्या
शिवपुरी जिले के पिछोर में एक युवक ने शादी के बाद दुल्हन के ट्रांसजेंडर होने की जानकारी मिलने पर सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक 38 वर्षीय युवक अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। युवक के कमरे से तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है।
युवक की शादी झांसी निवासी तनवीर नाम की महिला से हुई थी। शादी के बाद से ही दंपती के बीच संबंध सामान्य नहीं थे। सुसाइड नोट में मृतक ने खुलासा किया है कि उसकी पत्नी किन्नर है और मानसिक रोग से पीड़ित है। उसने लिखा है कि अगर पुलिस कस्टडी में उसकी पत्नी का शारीरिक जेंडर परीक्षण कराया जाए, तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
मृतक के परिवार का बयान
परिवार के अनुसार, शादी के बाद तनवीर केवल तीन दिन पति के साथ रही। चौथे दिन उसे उसके मायके वाले वापस ले गए। इसके बाद उसने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज करवा दिया। इस प्रकरण के कारण युवक मानसिक तनाव में आ गया था।
सुसाइड नोट में क्या लिखा
मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- मेरी शादी का दिन मेरी बर्बादी का दिन बन गया। मेरे ससुराल वालों ने धोखाधड़ी करते हुए मानसिक रोगी और किन्नर महिला से मेरी शादी कर दी। मैंने न्याय पाने के लिए कोशिश की, लेकिन आर्थिक तंगी और झूठे आरोपों के कारण मेरी हिम्मत टूट गई।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट को आधार बनाकर पत्नी और उसके परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
FAQ
यह घटना कहां की है?
यह घटना शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की है।
युवक की शादी कब हुई थी?
युवक की शादी 20 जून 2023 को झांसी निवासी तनवीर से हुई थी।
सुसाइड नोट में युवक ने क्या लिखा है?
सुसाइड नोट में युवक ने अपनी पत्नी के ट्रांसजेंडर और मानसिक रोगी होने का आरोप लगाया है।
पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर रही है?
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
क्या सुसाइड का कारण दहेज प्रकरण था?
सुसाइड नोट के अनुसार, झूठे दहेज प्रकरण और धोखाधड़ी के कारण युवक मानसिक तनाव में था।