ऑन ड्यूटी मॉल में शॉपिंग करने चले गए थानेदार साहब, SP ने किया सस्पेंड

मुरैना एसपी समीर सौरभ ने रिठौरा थाना प्रभारी यानी टीआई जितेंद्र दौहरे को सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी पर ड्यूटी के दौरान मॉल में शॉपिंग करने का आरोप है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
ti moorena .jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने रिठौरा थाना प्रभारी यानी टीआई जितेंद्र दौहरे को सस्‍पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई उन्‍होंने बिना सूचना और अनुमति के थाने से अनुपस्थित रहने के कारण की है। एसपी के अनुसार, सभी थाना प्रभारियों को पहले ही यह निर्देश दिए गए थे कि वे बिना अनुमति के अपने थाना मुख्यालय को न छोड़ें।

निलंबन की क्या रही वजह?

दरअसल, 24 नवंबर 2024 को शाम लगभग 8 बजे रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र दौहरे अपने थाने में उपस्थित न होकर ग्वालियर में मॉल में शॉपिंग करने पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक, वो अपने परिवार के साथ मौजूद थे। इसके लिए उन्‍होंने किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति नहीं ली थी और न ही अपनी अनुपस्थिति की जानकारी दी थी। इस गंभीर लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के कारण एसपी ने तुरंत निलंबन का आदेश दे दिया।

फोन पर कर सकेंगे रिश्वतखोरों की शिकायत, लोकायुक्त ने जारी किया नंबर

निलंबन आदेश

निलंबन के तहत, टीआई दौहरे को मुरैना के रक्षित केंद्र में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। उन्‍हें पुलिस लाइन मुरैना में हर गणना में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, निलंबन अवधि के दौरान उन्‍हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

ti mooraina

गौरतलब है कि यह कार्रवाई कर्तव्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण की गई है, और एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर होना चाहिए।

FAQ

क्यों निलंबित किए गए हैं रिठौरा थाना प्रभारी टीआई जितेंद्र दौहरे?
टीआई जितेंद्र दौहरे को बिना सूचना और अनुमति के अपने थाना मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण मुरैना के एसपी ने निलंबित कर दिया है।
निलंबन के बाद टीआई जितेंद्र दौहरे को कहां रिपोर्ट करने को कहा गया है?
टीआई जितेंद्र दौहरे को मुरैना के रक्षित केंद्र में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। साथ ही, उन्हें पुलिस लाइन मुरैना में हर गणना में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
निलंबन के दौरान टीआई दौहरे को किस प्रकार का भत्ता मिलेगा?
निलंबन अवधि के दौरान, टीआई जितेंद्र दौहरे को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इस भत्ते के माध्यम से उनका आर्थिक सहारा सुनिश्चित किया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज MP मध्य प्रदेश मुरैना मुरैना न्यूज TI