मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने रिठौरा थाना प्रभारी यानी टीआई जितेंद्र दौहरे को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई उन्होंने बिना सूचना और अनुमति के थाने से अनुपस्थित रहने के कारण की है। एसपी के अनुसार, सभी थाना प्रभारियों को पहले ही यह निर्देश दिए गए थे कि वे बिना अनुमति के अपने थाना मुख्यालय को न छोड़ें।
निलंबन की क्या रही वजह?
दरअसल, 24 नवंबर 2024 को शाम लगभग 8 बजे रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र दौहरे अपने थाने में उपस्थित न होकर ग्वालियर में मॉल में शॉपिंग करने पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक, वो अपने परिवार के साथ मौजूद थे। इसके लिए उन्होंने किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति नहीं ली थी और न ही अपनी अनुपस्थिति की जानकारी दी थी। इस गंभीर लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के कारण एसपी ने तुरंत निलंबन का आदेश दे दिया।
फोन पर कर सकेंगे रिश्वतखोरों की शिकायत, लोकायुक्त ने जारी किया नंबर
निलंबन आदेश
निलंबन के तहत, टीआई दौहरे को मुरैना के रक्षित केंद्र में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। उन्हें पुलिस लाइन मुरैना में हर गणना में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
गौरतलब है कि यह कार्रवाई कर्तव्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण की गई है, और एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर होना चाहिए।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक