श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत 9 सितंबर को इंदौर आ रहे हैं। उनका यहां पर मां अहिल्या नागरिक अभिनंदन समारोह समिति द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इसे लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है।
कांग्रेस से मिश्रा ने इसलिए जताया विरोध
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने इसे समारोह को लेकर आपत्ति ली है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग की आस्थाओं की सहभागिता को समर्पित मां अहिल्या की यह समिति बिना किसी की सहमति 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे इंदौर के RNT मार्ग स्थित रवीन्द्रनाट्य गृह में यह कार्यक्रम कर रही है। ट्रस्ट जुड़े चंपतराय के ख़िलाफ अयोध्या में राममंदिर के लिए भूमि ख़रीदी में हुए संगीन और प्रामाणिक भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। यह राजनैतिक आयोजन पूर्णतः हमारी अस्मिता,सम्मान और वैश्विक पहचान मां अहिल्या के आदर्शों के ख़िलाफ़ है। यदि इसे निरस्त नहीं किया गया तो हम कार्यक्रम स्थल पर ही इसका विरोध करेंगे।
♦️*रामू जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के नागरिक अभिनंदन का विरोध,यह पुण्यश्लोका मां अहिल्या का घोर अपमान, करेंगे विरोध*….
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 5, 2024
इंदौर के गरिमामयी अहिल्योत्सव समारोह समिति के सम्मानित 5 सदस्यों को मुख्यमंत्री मान. @DrMohanYadav51 जी की अध्यक्षता में राज्यशासन… pic.twitter.com/JpzX0SGOVb
पूर्व स्पीकर महाजन से अपील इसे रोकें
मिश्रा ने कहा कि मां अहिल्या के आदर्शों को समर्पित हमारी आदर्श नेता आदरणीया सुमित्रा महाजन से मेरी सादर प्रार्थना है कि वह कृपाकर हमारी माता के सम्मान के नाम पर उनके आदर्शों का अपमान करने वाले इस घृणित आयोजन को रोकने के लिए संदर्भितों को निर्देश दें। जिन्हें उनका अभिनंदन करना है वह निजी स्तर या अपनी संस्थाओं के नाम पर करें हमें कोई आपत्ति नहीं है, मां अहिल्या के नाम का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसके पहले इनका हुआ सम्मान
इसके पहले 24 अगस्त को इंदौर में राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपालदास महाराज का सम्मान किया गया। यह आयोजन इंदौर नगर निगम और देव से महादेव नामक धार्मिक संस्था द्वारा हुआ। इसमें नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही 100 से अधिक सामाजिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक