सरकारी विभाग के कार्यालय के अंदर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला देखने को मिला है। आरोप है कि आबकारी विभाग के सब-इंस्पेक्टर गौरव जैन और दो कांस्टेबल ने युवा व्यापारी को बेरहमी से पीटा। युवक अभिषेक जैन के साथ इतनी ज्यादा मारपीट की गई कि उसने खून की उल्टियां कर दीं। आबकारी विभाग के अधिकारी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए युवक के साथ मारपीट करने का ठेका लिया था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के इशारे पर युवक अभिषेक जैन के साथ सरकारी कार्यालय में मारपीट की गई।
एमपी के गुना में युवक के साथ SI ने की मारपीट
दरअसल अभिषेक जैन के साथ मारपीट का ये पूरा मामला है मध्य प्रदेश के गुना जिले का। जहां पर पीड़ित अभिषेक का विवाद ट्रैक्टर एजेंसी संचालक राकेश चौधरी से चल रहा था। ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के बेटे रोहन चौधरी ने पीड़ित अभिषेक जैन को आपसी राजीनामे के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय के पास बुलाया। अभिषेक अपने दोस्तों के साथ रात 9 बजे रजिस्ट्रार कार्यालय के पास पहुंचा। तभी कार्यालय के पास स्थित आबकारी विभाग से सब-इंस्पेक्टर और दो आरक्षक आए और उन्होंने पूछा अभिषेक जैन कौन है?
परिचय देने के बाद सब-इंस्पेक्टर गौरव जैन ने अभिषेक के साथ मारपीट शुरू कर दी और आबकारी कार्यालय के अंदर ले गए। कार्यालय के अंदर युवक अभिषेक जैन के साथ पट्टे बेल्ट से मारपीट की गई। युवक के कपड़े तक फाड़ दिए गए। इसी बीच पीड़ित अभिषेक के दोस्तों ने अपने साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते 15-20 युवक आबकारी विभाग पहुंच गए जहां से सरकारी कार्यालय में बंधक बनाये गए अभिषेक जैन को मुक्त कराया गया।
SI गौरव जैन ने पीट-पीटकर किया लहूलुहान
पीड़ित अभिषेक जैन ने बताया कि सब इंस्पेक्टर गौरव जैन ने आबकारी विभाग के कार्यालय में ले जाकर बुरी तरह से मारपीट की। गौरव जैन दबाव बना रहा था कि ट्रैक्टर एजेंसी संचालक राकेश चौधरी से दूर रहो। TI कैन्ट थाना दिलीप राजोरिया ने बताया कि कैन्ट पुलिस ने आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर गौरव जैन, ट्रैक्टर एजेंसी संचालक राकेश चौधरी और उनके बेटे रोहन चौधरी पर FIR दर्ज कर ली है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक