सीधी नपा अध्यक्ष ने BJP छोड़ फिर कांग्रेस में लौटने पर कही ये बड़ी बात

6 अप्रैल को ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिलाई थी काजल वर्मा को बीजेपी की सदस्यता। तीन दिन में ही बीजेपी से मोह हुआ दूर, वापस आने की बताई बड़ी वजह...

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Sidhi Municipality President Kajal Verma left BJP and returned to Congress द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. नेताओं और कार्यकर्ताओं के लगातर पार्टी छोड़ने के बीच कांग्रेस के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है। दरअसल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ( Defense Minister Rajnath Singh ) ने 6 अप्रैल को सीधी नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा ( Sidhi Municipality President Kajal Verma ) को बीजेपी (  BJP ) की सदस्यता दिलाई थी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीधी में पार्टी के प्रत्याशी राजेश मिश्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए थे। इसी दौरान सीधी नगर पालिका की अध्यक्ष काजल वर्मा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली थी। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी। अब काजल वर्मा बीजेपी छोड़कर वापस अपनी मूल पार्टी कांग्रेस में लौट आईं हैं।

पता नहीं था कहां जा रही हूं...

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र में वोटिंग होनी है। देश के साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में काजल वर्मा भी बीजेपी में शामिल हुईं थीं। अब अचानक कांग्रेस के जिला कार्यालय में काजल वर्मा ने ससुर और कांग्रेस नेता विनोद वर्मा के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि मैं वहां गई थी तो मुझे पता नहीं था कि मैं कहां जा रही हूं। मैं कांग्रेस पार्षदों के समर्थन से अध्यक्ष बनी हूं और कांग्रेस ( Congress ) में रहूंगी।

कांग्रेस छोड़ने की वजह!

सीधी नगर पालिका परिषद में कांग्रेसी पार्षदों की संख्या ज्यादा होने के कारण काजल वर्मा अध्यक्ष चुनी गईं हैं, लेकिन पार्षदों के इस्तीफा देने के बाद सदन में पार्टी के अल्पमत की आशंका जताई जा रही थी।

CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी Defense Minister Rajnath Singh रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीधी नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा Sidhi Municipality President Kajal Verma