कान्ह और सरस्वती नदी के आसपास 3 हजार कब्जे चिह्नित, 16 हजार से ज्यादा प्रभावित... सिंहस्थ प्रोजेक्ट में हटेगा अतिक्रमण

सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर में कान्ह और सरस्वती नदी की सफाई और कब्जा मुक्ति का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसमें तीन हजार कब्जे चिह्नित किए गए हैं। इन कब्जों को हाटने की कार्रवाई को लेकर अभी असमंजस है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
कान्ह और सरस्वती पर अतिक्रमण की सूची
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उज्जैन सिंहस्थ ( Simhastha ) को देखते हुए इंदौर में कान्ह ( Kanh River ) और सरस्वती नदी ( Saraswati River ) की सफाई और कब्जा हटाए जाने हैं। प्रशासन ने इस काम को प्राथमिकता पर रखा है। अब इसके लिए नगर निगम ( Municipal Corporation ) और प्रशासन की संयुक्त जांच में सामने आया है कि यहां कुल 3 हजार अतिक्रमण हैं। इसमें 16 हजार 580 प्रभावित हैं। इन कब्जों को चिह्नित कर लिया गया है, लेकिन हटाने की कार्रवाई को लेकर अभी असमंजस है। इसमें सभी जनप्रतिनिधियों से सहमति बनाते हुए कार्रवाई की जाएगी।

सरस्वती नदी पर इस तरह कब्जा

  1. कर्बला पुल से मच्छी बाजार तक (दाईं ओर)- 147 कब्जे, प्रभावित 790, काटजू कॉलोनी, जवाहर नगर, जयरामपुर आदि...।
  2. कर्बला पुल से मच्छी बाजार तक (बाईं ओर)- 67 कब्जे, 284 प्रभावित, लालबाग के सामने, जोशी मोहल्ला व अन्य।
  3. एमजी रोड थाना से अहिल्या आश्रम- 126 कब्जे, यहां सभी व्यावसायिक निर्माण, नारायण सिंह सपूत मार्ग, शिवाजी मार्केट, शांति पथ।
  4. हेमिल्टन रोड से लोखंडे पुल- 57 कब्जे, सभी व्यावसायिक, हेमिल्टन रोड, जूना तुकोगंज, गणेश कॉलोनी।
  5. एमआर 4 अंडर ब्रिज, एमपीपीईबी के सामने भागीरथपुरा मेन तक- 249 कब्जे, 1523 प्रभावित, भागीरथपुरा।
  6. हरसिद्धि पुल से कृष्णपुरा पुल तक– 71 कब्जे, 310 प्रभावित, कबूतरखाना एरिया।
  7. पैलेस कॉलोनी, मॉडल विलेज कॉलोनी, लाड़काना नगर, राजाबाग कॉलोनी- 303 कब्जे, 3094 प्रभावित, त्रिवेणी नगर, गोपाल बाग, प्रेम नगर, भाट मोहल्ला, कर्बला मैदान।
  8. हुक्माखी तालाब से तेजपुर गड़बड़ी, चोइथराम पुल तक- 64 कब्जे, 250 प्रभावित, बिजलपुर मार्तंड नगर, दयानंगर नगर, चोइथराम मंडी के पीछे।
  9. कुम्हार मोहल्ला परदेशीपुरा से भागीरथपुरा पुल तक- 114 कब्जे, 684 प्रभावित, परदेशीपुरा, कुम्हार मोहल्ला, भागीरथपुरा, अर्जुन सिंह गोहर नगर, गणेश नगर, मोती नगर आदि।

कान्ह नदी पर इतने कब्जे...

  1. कान्ह नदी, लोखंड़े ब्रिज से भागीरथपुरा, शिवशक्ति नगर- 389 कब्जे, 1673 प्रभावित, न्यू श्यामा चरुण शुक्ल नगर, शिवशक्ति नगर, लक्ष्णम माली मोहल्ला।
  2. जूनी इंदौर से चंपा बाग, हाथीपाला- 381 कब्जे, 1747 प्रभावित, साउथ हाथीपाला, वेयर हाउस रोड, चंपाबाग, गणेश मार्केट।
  3. श्रद्धानंद मार्ग कलाली मोहल्ला, हाथीपाला, रावजी बाजार- 245 कब्जे, 1465 प्रभावित, छावनी पुराना हाट मैदान, कलाली मोहल्ला, नरसिंह टेकरी, चर्च कंपाउंड, हाथीपाला चौराहा।
  4. चितावद पालदा से तीन इमली होते हुए पारसी मोहल्ला तक- 77 कब्जे, 224 प्रभावित, चितावद, पालदा, संवाद नगर, चिड़िया घर के पीछे, साजन नगर, मदीन नगर।
  5. बनवारी एसटीपी से भावन नगर– 262 कब्जे, 1473 प्रभावित, नई बस्ती पालदा, शिव पार्वती नगर, बृज विहार, कुम्हार भट्‌टी व अन्य। 

सरस्वती नदी पर इस तरह है कब्जा

कान्ह नदी पर यह है कब्जे

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश सरस्वती नदी MP News अतिक्रमण इंदौर की कान्ह नदी Simhastha MP News Update Kanh river indore encroachment Kanh River कान्ह नदी कान्ह नदी की सफाई Saraswati river सिंहस्थ Mp news in hindi